क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Happy Bday Sonia Gandhi: जानिए सोनिया गांधी ने क्यों की थी राजीव गांधी से शादी?

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का 73वां ज जन्मदिन हैं, हालांकि देश के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं से बलात्कार की बढ़ रही घटनाओं के कारण कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि वह आज अपना जन्मदिन नहीं मना रही हैं क्योंकि वह इन घटनाओं से दुखी हैं लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं और देश के दिग्गज नेताओं ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाईयां दी हैं, पायलट बनकर आसमां में उड़ने वाले राजीव गांधी से प्रेम करने वाली सोनिया गांधी ने शायद सपने में भी कभी नहीं सोचा होगा कि एक दिन उन्हें राजनीति की जमीनी बिसात पर उतरना पड़ेगा, आज उनके जन्मदिन पर उनके जीवन के उन पहलुओं के बारे में बात करते हैं जो कि किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है।

लवस्टोरी में प्यार के हर वो रंग है जो जिंदगी को खूबसूरत बनाते हैं...

लवस्टोरी में प्यार के हर वो रंग है जो जिंदगी को खूबसूरत बनाते हैं...

सोनिया गांधी और राजीव की प्रेम-कहानी को राजनीतिक नजर से ना देखा जाये तो इस लवस्टोरी में प्यार के हर वो रंग है जो जिंदगी को खूबसूरत बनाते हैं। हालांकि इस स्टोरी के बारे में काफी कम जानकारी सार्वजनिक मंच पर मौजूद है।

'नीदर अ हॉक नॉर अ डव' में सोनिया-राजीव की प्रेम कहानी का जिक्र

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी ने अपनी किताब 'नीदर अ हॉक नॉर अ डव' में भी सोनिया और राजीव की हसीन मोहब्बत का जिक्र किया था। किताब में खसूरी ने लिखा था कि जब हैदराबाद हाउस की मीटिंग में मैंने सोनिया को नटवरसिंह के साथ देखा था तो वो मुझे कुछ सीरयस लगीं जिसकी वजह से मैंने जानबूझकर राजीव गांधी का जिक्र किया था।

यह पढ़ें: साध्वी प्राची का विवादित बयान-, कहा-बलात्कार, आतंकवाद, नक्सलवाद नेहरू खानदान की देन

बोलीं सोनिया.. हैंडसम थें राजीव इसलिए तो की थी शादी

बोलीं सोनिया.. हैंडसम थें राजीव इसलिए तो की थी शादी

कसूरी ने लिखा था कि मैंने उस समय कहा था कि मैंने पहली बार राजीव गांधी को कैंब्रिज में देखा था तब मैंने लोगों से पूछा कि यह खूबसूरत युवक कौन हैं तो जवाब मिला था यह प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के नाती राजीव हैं,जिस पर सोनिया मुस्कुराते हुए कहा था कि वो हैंडसम थे इसलिए तो मैंने उनसे शादी की थी। गौरतलब है कि सोनिया और राजीव गांधी की मुलाकात कैंब्रिज में हुई थी। राजीव गांधी की वर्ष 1991 में हत्या कर दी गई थी।

शादी के वक्त सोनिया गांधी की उम्र 21 साल थी

शादी के वक्त सोनिया गांधी की उम्र 21 साल थी

कुछ वक्त पहले You tube पर एसोसिएटेड प्रेस के आर्काइव का श्वेत-श्याम वीडियो अपलोड किया गया था जिसमें साउंड तो नहीं था लेकिन यह वीडियो राजीव-सोनिया की शादी के खूबसूरत लम्हों को बयान करता है।इस वीडियो में राजीव गांधी और सोनिया गांधी दुल्हा-दुल्हन के रूप में हैं और बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं। दोनों को पहले वैदिक रीति-रिवाज से फिर रजिस्टर्ड मैरज करते दिखाया गया था। यह वीडियो 1968 का था , जिस वक्त राजीव गांधी की उम्र 23 साल और सोनिया गांधी की उम्र 21 साल रही होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई

मालूम हो कि सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर पर कांग्रेस कार्यकर्ता और बाकी नेता ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें ट्विटर पर बधाई दी और लंबी उम्र की कामना की। इटली में 1946 में जन्मीं सोनिया साल 1998 से कांग्रेस की कमान संभाल रही हैं।

यह पढ़ें: Hyderabad Encounter पर तेलंगाना हाईकोर्ट में सुनवाई आज, आरोपियों के शव रखे गए हैं सुरक्षित

देखें video

English summary
Sonia Gandhi married Rajiv because he was a handsome young man, read beautiful love story on Birth Anniversary of Sonia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X