दिल्ली मेट्रो में तौलियां पहनकर पहुंच गया शख्स, फिर भी लोग कर रहे हैं तारीफ, देखें Video

दिल्ली मेट्रो में सफर करते समय हर दिन नया ही अनुभव होता है, हर दिन नए चेहरे और कुछ की अजीब हरकतें हम ना चाह कर भी इग्नोर नहीं कर पाते हैं। कई बार उन पर गुस्सा आता है तो किसी यात्री की हरकतें देखकर चेहरे पर मुस्कान बिखर जाती है। हालांकि आपने मेट्रों पर हर दिन नया कुछ अनुभव किया होगा लेकिन कभी क्या किसी हैंडसम और गुड लुकिंग लड़के को आपने कमर में तौलिया लपेटे मेट्रो में सफर करते देखा है? हाल ही में दिल्ली मेट्रो में कुछ ऐसा ही हुआ।
वीडियो नीचे है।

30 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं ये वीडियो
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 30 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और तौलियां पहनकर मेट्रो पर चढ़ने वाले इस युवक की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं ये वीडियो देखकर कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएगा।

हाथ में घड़ी, पैर में स्लीपर के साथ कमर पर तौलियां
वायरल वीडियो में दिल्ली मेट्रो के कंपार्टमेंट में तौलिया पहने हुए नजर आ रहा है। उसने हाथ में घड़ी और पैर में स्लीपर और सैंडो बनियान के साथ कमर पर तौलियां बांध रखी है। वीडियो को मोहित गौहर ने शेयर किया था और लोग इसे रीटृीट कर रहे हैं।

लड़के की ये हरकतें देख लोगों की छूटी हंसी
तौलियां बांधकर मेट्रो की सवारी कर रहा ये नौजवान मेट्रो में एक जगह से दूसरी जगह पर चलता हुआ नजर आ रहा है और कभी मेट्रो के ग्लास में अपना बाल ठीक करता है तो कभी स्टाइल से दिल्ली मेट्रो के डिब्बों में इधर-उधर घूमता रहा।,

हरकतें देख जमकर हंसे लोग
ये नौजवान इस बात से बेखबर था दूसरे उसके बारे में क्या सोच रहे हैं। वीडियो में शख्स को तौलिये में देख कर मेट्रो में बैठी लड़िकयां और बाकी यात्री हंसते हुए नजर आ रहे हैं। शख्स को आउट ऑफ द बॉक्स ड्रेस में घूमते हुए देखकर ज्यादातर लोग जोर-जोर से हंसते नजर आए।
भाई का कॉन्फिडेंस देखो....लोग कर रहे तारीफ
इस वीडियो को देखकर लड़के के कान्फीडेंस की जमकर तारीफ हो रही है। एक ने लिखा भाई का कान्फीडेंस तो देखो। तो दूसरे ने लिखा टंकी में पानी खत्म हो गया है। आज मैं ऑफिस में ही नहाऊंगा। वहीं एक ने लिखा जो दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लगा दे, उससे बढि़या इंसान कोई नहीं है। एक ने लिखा मान गए गुरु What a confidenc!
Video : मक्का में उमरा करने पहुंचे शाहरुख खान, फैन्स हुए खुश बोले-'अल्लाह कुबूल करे'