अहमदाबाद में कोरोनावायरस का प्रकोप, सैकड़ों संक्रमित मिले, बंद हुआ यह बड़ा शिक्षण संस्थान
अहमदाबाद। गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में कोरोनावायरस का प्रकोप फिर मुश्किलें बढ़ा रहा है। यहां अब तक कई शिक्षण संस्थानों में कोरोना-संक्रमित मिल चुके हैं। जिससे सक्रिय कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 से ज्यादा हो चुका है। आज जायदस स्कूल फॉर एक्सीलेंस-वेजलपुर को बंद कर दिया गया, क्योंकि 2 दिन पहले यहां कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान एनआईडी अहमदाबाद में 24 विद्यार्थी कोरोना पाज़िटिव पाए गए, जिसके बाद उस संस्थान को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि, अब संस्थान के 167 कमरों में रहने वाले सभी 180 विद्यार्थियों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा और जो कोरोना-संक्रमित मिलेंगे, उन्हें उपचार मुहैया कराया जाएगा।

अहमदाबाद महानगर पालिका के अधिकारी ने बताया कि, राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान एनआईडी-अहमदाबाद में एक साथ संक्रमण के 24 मामले सामने आए थे। जिसे देखते हुए एनआईडी के न्यू बॉयज हॉस्टल के सी-ब्लॉक को माइक्रो कंटेंटमेंट घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि, सूबे में कोरोनावायरस का प्रकोप ज्यादा चिंताजनक नहीं है। हालांकि, यहां अकेले अहमदाबाद में एक दिन में 34 केस दर्ज किए जा चुके हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है।

सबसे ऊंची प्रतिमा पर कोरोना का साया
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताए गए आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में कोरोनावायरस के कारण 10 हजार मौते हुईं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में यह संख्या काफी ज्यादा थी। कांग्रेस का कहना है कि, गुजरात में कोरोनावायरस से 2 लाख जानें गई थीं।