क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड के 24 जिलों के हर पंचायत में खुलेगी डिजिटल पंचायत पाठशाला

रांची,25 सितंबरः डिजिटल शिक्षा अभियान को लेकर झारखंड (Jharkhand) के सभी 24 जिलों में एक मुहिम के तौर पर डिजिटल पंचायत पाठशाला (Digital Panchayat Pathshala) सभी पंचायतों में खोले जाएंगे।रांची प्रेस क्लब में आयोजित एक का

Google Oneindia News

रांची,25 सितंबरः डिजिटल शिक्षा अभियान को लेकर झारखंड के सभी 24 जिलों में एक मुहिम के तौर पर डिजिटल पंचायत पाठशाला सभी पंचायतों में खोले जाएंगे।

school

रांची प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यशाला के दौरान डिजिटल पंचायत पाठशाला के संस्थापक सौरभ कुमार ने कहा कि ग्रामीण भारत को डिजिटल प्लेटफार्म (Digital Platform) से जोड़कर एक नई शिक्षा प्रणाली विकसित की जाएगी।

जिसके तहत ग्रामीण नौजवानों को डिजिटल पंचायत पाठशाला में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उसके सामाजिक सरोकार और हर सवालों का सटीक जवाब डिजिटल के प्लेटफार्म पर नि:शुल्‍क दिया जाएगा।

झारखंड में अब ई-विद्यावाहिनी एप से बनेगी शिक्षकों व छात्र छात्राओं की उपस्थिति, सब पर रखी जाएगी बारीक नजर

झारखंड बनेगा पूरे देश का माडल
सौरभ ने कहा कि झारखंड को हम पूरे देश का डिजिटल पंचायत पाठशाला के तौर पर एक माडल बनाने जा रहे हैं। आदिवासी समुदाय के समाज का डिजिटलीकरण (Digitalization) कर एक नया आयाम स्थापित किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण तबकों की प्रतिभाओं की पहचान कर राष्ट्रीय स्तर पर ग्रामीण नौजवानों की प्रतिभा का सम्मान किया जाएगा।

कार्यशाला में श्रम एवं नियोजन विभाग के सहायक निदेशक निशिकांत मिश्रा ने कहा कि यह मुहिम अपने आपमें न सिर्फ नायाब है बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं को जिम्मेदारी के साथ डिजिटल माध्यमों से जोड़कर उनके समग्र विकास का यह पाठशाला नया रास्ता खोल सकता है। झारखंड सरकार पहले से ही इस तरह के योजनाओं पर काम कर रही थी।

परिणाम सकारात्मक रहा है
कार्यशाला में डिजिटल पंचायत पाठशाला के बिहार झारखंड के को-आर्डिनेटर दिनेश्वर झा ने कहा इस मुहिम का पायलट प्रोजेक्ट सबसे पहले देश के 80 से अधिक नवोदय विद्यालयों में किया गया। जिसका परिणाम बहुत सकारात्मक रहा। फिर हम लोगों ने बिहार के 70 से अधिक पंचायतों में डिजिटल पंचायत पाठशाला को एक मुहिम के तौर पर डिजिटल आंदोलन के रूप में परिवर्तित किया। अब हम लोग झारखंड में डिजिटल पंचायत पाठशाला की शुरुआत कर एक नया रोल माडल बनाना चाहते हैं।

ग्रामीण प्रतिभाओं की होगी तलाश
कार्यशाला का संचालन करते हुए संजय झा ने कहा कि झारखंड के 24 जिलों में डिजिटल पंचायत पाठशाला ग्रामीण प्रतिभाओं की तलाश के साथ-साथ उसे मजबूती देने का नया अभियान है। इस दौरान झारखंड सरकार से अपील की गई कि डिजिटल पंचायत पाठशाला की अवधारणा को पंचायत स्तर पर स्थापित किया जाए ताकि नौजवानों को रोजगार का अवसर भी मिले। मौके पर अमन कुमार, गौरव कुमार, नेशनल पीपुल्स पार्टी के उपाध्यक्ष पंकज सिंह, महासचिव अमर महतो सहित दर्जनों लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

English summary
Digital Panchayat school will open in every panchayat of 24 districts of Jharkhand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X