उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BJP मंत्री के कार्यक्रम में दर्जन भर किसान हुए बीमार, 2 की हालत गंभीर

Google Oneindia News

कन्नौज। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य एवं शिक्षा मन्त्री संदीप सिंह के कार्यक्रम के दौरान गर्मी से बेहाल लोग बेहोश होकर गिरने लगे। ऐसे में प्रशासन के हांथपांव फूल गए। आनन-फानन में हालत बिगड़ने पर लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां कुछ लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई है तो वहीं कुछ लोगों को मौके पर ही इलाज कर दिया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर किसानों को फसल ऋण मोचन योजना का प्रमाणपत्र वितरित किया जाना था लेकिन जिला प्रशासन इन लोगों के बैठने की व्यवस्था में वातावरण को देखते हुए गर्मी से परेशान लोगों को राहत न दे सका और गर्मी से बेहाल लोग एक-एक कर बीमार होते चले गये।

मौके पर खड़ी एम्बुलेंश की सेवा के तहत बीमारों को प्राथमिक उपचार दिया गया और जिनकी हालत गम्भीर दिखी उनको जिला अस्पताल भेज गया। एम्बुलेंस में मौजूद स्टाफ डाक्टरों की मानें तो इनकी हालत गर्मी के कारण ही बिगड़ गयी है। जिसमें 10 लोग बीमार हुए और दो की हालत गम्भीर बनी हुई है। जिसके जिम्मेदार मन्त्री और जिला प्रशासन ही है। क्योंकि मंच पर मौजूद लोगों के लिए पंखा और कूलर लगाये गए लेकिन आम लोगों के लिए कोई पंखे की सुविधा तक मुहैया नही कराई गयी जिस कारण गर्मी से परेशान लोग बेहाल हो गये और मन्त्री की मंच पर बैठकर आराम से कूलर की हवा खाते रहे।

सुबह से भूखे प्यासे दिखे किसान
कार्यक्रम में सुबह 9 बजे से ही किसान भूखे प्यासे आ करके बैठ गए थे लेकिन उनको पानी पूछने वाला भी कोई नहीं था। वैसे तो सरकार किसानो की बात करती है लेकिन यहां आए किसानों को गर्मी में घंटो तड़पता देखा गया। इसी तपन के कारण वह बीमार भी हो गए। जिसके बाद जिला प्रशासन ने जब यह देखा कि लगातार लोग कार्यक्रम के दौरान बीमार पड़ने लगे तो आनन फानन किसानों के बीच पानी की व्यवस्था की और कार्यक्रम के समापन पर नाश्ता भी दिया गया।

मामले की अनदेखी कर गए मंत्री
कार्यक्रम के दौरान तेज गर्मी की बजह से बेहोश और चक्कर खाकर गिर रहे लोगों के हाल पर जब मंत्री जी से इस मामले में उनकी प्रतिक्रया जाननी चाहीं तो मंत्री जी इस मामले की अनदेखी करते हुए अनसुनी कर गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। शायद मंत्री जी को कार्यक्रम के दौरान बीमार पड़े किसानों से कोई हमदर्दी नहीं थी जिससे उनके बारे में जानना उन्होंने उचित न समझा।

English summary
farmers became sick in bjp minister Sandeep Singh program in Kannauj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X