क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISL 2022 : संघर्षपूर्ण जीत दर्ज करके हैदराबाद पहुंचा सेमीफाइनल में, केरला को 2-1 से हराया

Google Oneindia News

गोवा: लीग लीडर हैदराबाद एफसी संघर्षपूर्ण जीत दर्ज करके हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। बुधवार को बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में हैदराबाद ने केरला ब्लास्टर्स एफसी को 2-1 से हरा दिया। इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में शानदार डिफेंडिंग का प्रदर्शन करने के लिए हैदराबाद के सेंटर-बैक हुआनान गोंजालेज को हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

ISL 2022

अपनी दसवीं जीत से हैदराबाद ने अंक तालिका में अपने शीर्ष स्थान को मजबूती दी। वह अपने नजदीकी टीम जमशेदपुर से चार अंक आगे है। कोच मनोलो मार्केज की टीम 18 मैचों में दस जीत और पांच ड्रा से 35 अंक जुटा चुकी है। वहीं, केरला ब्लास्टर्स को अपनी चौथी हार के कारण तालिका में एक स्थान गंवाना पड़ा है। इस हार से न केवल कोच इवान वुकोमैनोविक की टीम की सेमीफाइनल की उम्मीदों को हल्का झटका लगा है, बल्कि वो लुढ़ककर पांचवें स्थान पर आ गई है। केरला के 17 मैचों से 27 अंक है।

यह भी पढ़ें- वनडे में बांग्लादेश का ऐतिहासिक रन चेस, टूट गया अफगानिस्तान का दिल

मैच का पहला गोल 28वें मिनट में आया, स्टार स्ट्राइकर बार्थोलोम्यू ओग्बेचे ने हैदराबाद एफसी को 1-0 की बढ़त दिला दी। दाहिने फ्लैंक से हाफलाइन के करीब से लम्बा हवाई सटीक पास बॉक्स के अंदर बायीं तरफ रोहित दानू तक पहुंचा, जिस पर उन्होंने हैक करके गेंद ओग्बेचे तक पहुंचाई और नाईजीरियाई स्ट्राइकर ने अराम से गेंद ली और अपने टर्न से साथ लगे डिफेंडर बिजोय को छकाते हुए राइट फुटर लगाकर गेंद को गोलपोस्ट के अंदर डाल दिया जबकि केरला के गोलकीपर प्रभसुखन गिल को भी बचाव का कोई अवसर नहीं मिला। ओग्बेचे 52वां गोल करके हीरो आईएसएल में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं। यह उनका इस सीजन में 17वां गोल है।

87वें मिनट में स्थानापन्न स्पेनिश स्ट्राइकर हावी सिवेरिओ ने हैडर से गोल करके हैदराबाद को 2-0 से आगे कर दिया। दाहिने फ्लैंक से बने हमले में स्थानापन्न मिडफील्डर निखिल पुजारी ने बॉक्स के अंदर क्रॉस डाला, जिसे सिवेरिओ ने छह गज की दूरी से हैडर दागकर गोलपोस्ट की दिशा दिखा दी और गोलकीपर प्रभसुखन ने अपना दाहिना हाथ लगाकर गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।

छह मिनट के स्टॉपेज टाइम 90+5वें मिनट में बर्रेटो के बेहतरीन गोल से केरला ने अंतर को कम करते हुए स्कोर 1-2 कर दिया। दाहिने फ्लैंक से फ्री-किक पर मिले हवाई पास पर राहुल केपी ने हैडर करके सेकेंड पोस्ट की तरफ गेंद को डालकर अवसर बनाया और स्थानापन्न मिडफील्डर ने बॉक्स के ठीक बाहर से पावरफुल राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को गोलजाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी के पास दो डिफेंडरों के बीच में आते इस ताकतवर शॉट को रोकने का कोई अवसर नहीं था। आज के परिणाम के बाद इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा बराबर रहा। क्योंकि पिछली बार पहले चरण में जब ये दोनों टीमें भिड़ीं थीं, तो केरला ने 1-0 से जीत हासिल की थी।

English summary
ISL 2022: Hyderabad reached semi-final after registering a struggling win, beat Kerala 2-1
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X