क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISL 2022: मोहन बागान को मात देकर पहली बार फाइनल में पहुंचा हैदराबाद, जबरदस्त तरीके से की वापसी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हैदराबाद एफसी ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए एटीके मोहन बगान पर अपनी पहली जीत दर्ज की। हैदराबाद ने शनिवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के दूसरे सेमीफाइनल के पहले चरण में बगान को 3-1 से हरा दिया। बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में ऐतिहासिक गोल दागने वाले बार्थोलोम्यू ओग्बेचे को हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

ISL 2021
Photo Credit: ISL Media

इस जीत से कोच मैनोलो मार्कुएज की टीम दो चरणों वाले सेमीफाइनल के दूसरे मैच मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ उतरेगी। क्योंकि आज के परिणाम के बाद उसके खिलाफ मोहन बगान के अपराजित रहने का सिलसिला टूट गया। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी पर आ गया है। क्योंकि सीजन में पहला मैच दोनों ने 2-2 से ड्रा रहा था जबकि दूसरे मैच में बगान ने 2-1 से जीता था।

और पढ़ें: 'शतक लगाने के बाद अवॉर्ड न मिले तो बुरा लगता है', मंधाना ने किया ऐसा काम जिसके मुरीद हुए फैन्स

मैच का पहला गोल 18वें मिनट में आया, जब रॉय कृष्णा ने एटीके मोहन बगान को 1-0 की बढ़त दिला दी। बाएं फ्लैंक से बने हमले में विंगर लिस्टन कोलासो ने राइट-बैक नाम दोर्जी तमंग को छकाने के बाद बॉक्स के अंदर घुसकर सटीक लो-क्रॉस सेंटर की तरफ डाला, जहां मौजूद भारतीय मूल के फीजियन स्ट्राइकर ने बेहद करीब से अपने बाएं पैर से गेंद को गोलपोस्ट की दिशा दिखा दी जबकि गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी को बचाव करने का कोई मौका नहीं मिला।

रैफरी की हाफ टाइम की सिटी बजने से ठीक पहले बार्थोलोम्यू ओग्बेचे के गोल से हैदराबाद 1-1 की बराबरी पर आ गई। दो मिनट में स्टॉपेज टाइम के अंतिम क्षणों में मिली कॉर्नर किक पर यासिर की किक ने बागान की डिफेंस में खलबली मचा दी और अनिकेत जाधव की वॉली ब्लॉक होने के बाद गेंद कप्तान हुआनान गोंजालेज के पास गई और उन्होंने बॉक्स के अंदर से गेंद को छह गज के खतरनाक एरिया में चिप किया, जिसे नाईजीरियाई स्टार स्ट्राइकर ने हैडर से गेंद को सेकेंड पोस्ट की दिशा दिखा दी जबकि गोलकीपर अमरिंदर सिंह अपने बायीं तरफ डाइव लगाने के बावजूद गेंद तक नहीं पहुंच सके। ओग्बेचे का यह इस सीजन में 18वां गोल है और उन्होंने कोरो के एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने के आईएसएल रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उनके कुल 53 गोल हो गए हैं, जो कि आईएसएल में सबसे ज्यादा गोल हैं।

और पढ़ें: 'नहीं मानी बात तो बढ़ सकती हैं मुश्किल', सुनील गावस्कर ने भारत के युवा बैटर को दी चेतावनी

58वें मिनट में मोहम्मद यासिर ने गोल करके हैदराबाद को 2-1 बढ़त दिला दी। ओग्बेचे ने हावी सिवेरिओके लिए बॉक्स की तरफ थ्र-पास निकाला लेकिन दोनों सेंटर-बैक टिरी और संदेश झिंगन इस खतरनाक पास को ब्लॉक करने के चक्कर में आपस में टकरा गए और गेंद डिफ्लेक्ट होकर यासिर के पास पहुंची, जिसे उन्होंने बॉक्स के ठीक बाहर से लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर बायीं तरफ गोलजाल में डाल दिया जबकि गोलकीपर अमरिंदर अपने दाहिनी तरफ डाइव लगाकर भी गेंद को रोक नहीं सके।

64वें मिनट में हावी सिवेरिओ ने हैडर से गोल करके हैदराबाद को 3-1 से आगे कर दिया। बाएं फ्लैंक पर मिली कॉर्नर किक पर यासिर ने छह गज के खतरनाक एरिया की तरफ सटीक किक लगाई और जहां से स्पेनिश स्ट्राइकर ने बगान के कप्तान प्रीतम कोटाल के बगल से हैडर से गेंद को नियरपोस्ट की तरफ पहुंचकर गोल कर दिया जबकि गोलकीपर अमरिंदर अपनी जगह खड़े-खड़े गेंद को जाते हुए देखने के सिवाय कुछ ना कर सके।

English summary
ISL 2022 Hyderabad FC beats ATKMB in 2nd Semifinal with huge turnover reaches first ever final
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X