क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISL 2022: जमशेदपुर ने कब्जाई शील्ड, मोहन बागान पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 8 मार्च: इंडियन सुपर लीग में जमशेदपुर जैसे छोटे शहर ने भारत में फुटबॉल की दुनिया में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। देश का यह छोटा सा शहर आईएसएल 2022 में मोहन बागान को हराकर अपनी पहली लीग शील्ड हासिल कर चुका है। इस टीम के कोच ओवन कोयल हैं और इस टीम ने अपने छोटे से इतिहास में पहली बार टॉप पर रहते हुए ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। जमशेदपुर की टीम को लीगशील्ड पर कब्जा करने के लिए केवल 1 ड्रा की जरूरत थी और जिसके बाद वे टॉप पर आ ही जाने थे।

ISL 2022: Jamshedpur registers historic win over Mohun Bagan, and won League shield

इस टीम में ऋत्विक दास के एकमात्र गोल की सहायता से जमशेदपुर ने आईएसएल 2022 सीजन के अंतिम लीग मैच में एटीके मोहन बागान को कड़ा संघर्ष करने के बाद 1-0 से हरा दिया। इसके साथ ही जमशेदपुर की टीम 20 मैचों में 43 अंक जुटाकर समाप्त हुई है और उन्होंने 13 मुकाबले जीते हैं। दूसरी ओर एटीके मोहन बागान की टीम ने लीग में 20 मुकाबलों में 37 अंक दर्ज की।

आंखों में भर आए आंसू, पछतावे के साथ रिकी पोंटिंग ने कहा- काश मैं शेन वार्न से यह बात कह पाताआंखों में भर आए आंसू, पछतावे के साथ रिकी पोंटिंग ने कहा- काश मैं शेन वार्न से यह बात कह पाता

जमशेदपुर की टीम अब 11 मार्च को केरला ब्लास्टर के साथ अपने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में खेलेगी जबकि एटीके मोहन बागान दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में उससे अगले दिन हैदराबाद एफसी के साथ अपनी किस्मत आजमाएगी। जमशेदपुर की टीम को लीगशील्ड के लिए 3.5 करोड रुपए की राशि भी मिलेगी।

जमशेदपुर की टीम अपनी ताजा जीत के साथ आईएसएल में लगातार सात मैच कब्जाने वाली पहली टीम भी बन गई है। उन्होंने आईएसएल के इतिहास में सबसे ज्यादा अंक भी बटोर लिए हैं। इससे पहले बेंगलुरु, मोहन बागान और मुंबई की टीम ने 40-40 अंक इतिहास में हासिल किए थे जो अब जमशेदपुर द्वारा पीछे छोड़ दिए गए हैं।

दूसरी ओर यह मोहन बागान की तीसरी हार हुई है और उनका 15 मैचों से लगातार अपराजित रहने का सिलसिला भी रुक गया है। रित्विक दास ने जमशेदपुर के लिए जो गोल किया वह मैच के 56 मिनट में आया।

Comments
English summary
ISL 2022: Jamshedpur registers historic win over Mohun Bagan, and won League shield
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X