क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISL 2022: सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई मुंबई सिटी एफसी, हैदराबाद ने हराकर जीता मैच

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हैदराबाद एफसी ने मौजूदा चैम्पियन मुंबई सिटी एफसी को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हैदराबाद ने शनिवार को फतोर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेल गए संघर्षपूर्ण लीग मुकाबले में चैम्पियन मुंबई सिटी को 2-1 से हरा दिया। हैदराबाद के डिफेंसिव मिडफील्डर सौविक चक्रवर्ती को मुंबई के हमलों को बेहतरीन ढंग से रोकने के लिए हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

ISL 2022
Photo Credit: ISL Media

पहले से ही सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर चुकी हैदराबाद आज की जीत से एक स्थान की छलांग लगाकर तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। कोच मैनोलो मार्केज की टीम 20 मैचों में 11 जीत और पांच ड्रा से 38 अंक लेकर तालिका में अब दूसरे स्थान पर है। वहीं, "करो या मरो" का मुकाबला हारने के बाद चैम्पियन मुंबई की सेमीफाइनल की उम्मीदें टूट गई है। कोच डेस बकिंघम की टीम ने 20 मैचों में नौ जीत और चार ड्रा से 31 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर रहकर सीजन की समाप्ति की।

और पढ़ें: IND vs PAK: महिला विश्वकप में किसका पलड़ा रहा है भारी, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

मैच का पहला गोल 14वें मिनट में आया, जब विंगर रोहित दानू ने हैदराबाद को 1-0 की बढ़त दिला दी। बाएं फ्लैंक से मिली कॉर्नर किक पर मुंबई के डी-बॉक्स के अंदर खलबली मच गई, क्योंकि उसकी डिफेंस गेंद को समय पर क्लीयर करने में नकाम रही। इस खलबली के दौरान मोहम्मद यासिर की कॉर्नर किक को पहले गोलकीपर फुर्बा लाचेन्बा के पंच आउट और फिर दो प्रयासों के ब्लॉक होने के बाद अंत में गेंद डिफ्लेकट होकर रोहित दानू तक पहुंची और उन्होंने छह गज की दूरी से बाएं पैर से गेंद को गोलजाल में उलझाकर इस अवसर को भुनाने में कोई गलती नहीं की।

41वें मिनट में जोएल केनिजी ने गोल करके हैदराबाद की बढ़त को 2-0 कर दिया। मोहम्मद यासिर ने अपने हाफ से अटैकिंग थर्ड पर लम्बा थ्रू-पास अपने ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड को दिया। लेकिन उनके साथ लगे मुंबई के सेंटर-बैक मेहताब सिंह गेंद को क्लीयर नहीं कर सके और केनिजी ने बाएं पैर से सही निशाना लगाकर गोल कर दिया जबकि गोलकीपर फुर्बा लाचेन्बा उनका एंगल ब्लॉक करने आगे जरूर आए लेकिन गेंद उनके पैरों के बीच से निकलकर गोलपोस्ट के अंदर चली गई।

और पढ़ें: IND vs SL: मोहाली टेस्ट में नो बॉल ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें, बोल्ड होने पर भी आउट नहीं हुए निशंका

76वें मिनट में सेंटर-बैक मुर्तदा फॉल के हैडर से मुंबई ने अंतर को कम करते हुए स्कोर 1-2 कर दिया। अटैकिंग थर्ड पर मिली फ्री-किक पर कैरिओ गैब्रियल की डी-बॉक्स के अंदर मिली किक को सेनेगल के डिफेंडर ने हैडर करके गोलपोस्ट के अंदर पहुंचाया जबकि गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी अपने बायीं तरफ डाइव लगाकर भी गेंद को नहीं रोक सके। आज के परिणाम के बाद इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में दबदबा हैदराबाद का रहा। क्योंकि पिछली बार जब सीजन के पहले चरण में ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो हैदराबाद ने 3-1 से जीत हासिल की थी।

Comments
English summary
ISL 2022 Mumbai City misses the bus for semi-finals as Hyderabad braces up ahead with a win
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X