क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISL 2022: बेंगलुरू ने ली जीत से विदाई, ईस्ट बंगाल को मिली हार की निराशा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हीरो इंडियन सुपर लीग का 8वां सीजन अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है, जिसके नॉकआउट स्टेज से पहले ही बाहर हो चुकी बेंगलुरू एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी की टीमों के बीच शनिवार को मुकाबला हुआ। बेंगलुरू एफसी ने इस मैच में जीत की सकारात्मकता के साथ हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 से विदाई ली।

ISL 2021
Photo Credit: ISL Media

बेंगलुरू एफसी की टीम के लिये कप्तान सुनील छेत्री ने गोल दागा और वास्को डे गामा स्थित तिलक स्टेडियम में खेले गये अपने अंतिम लीग मैच में एससी ईस्ट बंगाल को 1-0 से हरा दिया। बेंगलुरू के गोलकीपर लारा शर्मा ने इस मैच के दौरान शानदार गोलकीपिंग का नजारा दिखाया जिसकी वजह से उन्हें हीरो ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया। वह इस सीजन की अपनी दूसरी क्लीन शीट रखने में सफल रहे।

और पढ़ें: PAK vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया बीच में ही कैंसिल करेगी पाकिस्तान दौरा, पेशावर धमाके के बाद मची खलबली

अपनी आठवीं जीत से बेंगलुरू ने अपना सीजन छठे स्थान पर रहकर समाप्त किया। कोच मार्को पेज़ैउओली की टीम 20 मैचों में आठ जीत और पांच ड्रा से 29 अंक बटोरने में सफल रही। वहीं, ईस्ट बंगाल के लिए खराब सीजन अंतिम मैच में भी जारी रहा। कोच मारियो रिवेरा इस सीजन में केवल ही एक जीत दर्ज कर सकी। कोलकाता की टीम 20 मैचों में महज एक जीत और आठ ड्रा से 11 अंक हासिल करके फिसड्डी रही।

मैच का एकमात्र गोल 24वें मिनट में आया, जब कप्तान सुनील छेत्री ने बेंगलुरू एफसी को 1-0 से आगे कर दिया। हाफलाइन के करीब से सेंटर-बैक याया बनाना के लम्बे थ्रू-पास को बेंगलुरू के फॉरवर्ड ने छाती से गेंद को नियंत्रित किया और अपने साथ लगे ईस्ट बंगाल के नेपाली सेंटर-बैक अनंत तमांग को छकाने के बाद डी-बॉक्स के अंदर आकर उन्होंने ग्राउंडेड राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को गोलपोस्ट के बायीं तरफ से अंदर डाल दिया जबकि गोलकीपर सुवम सेन ने अपने दाहिनी तरफ डाइव लगाकर गेंद पर हाथ जरूर लगाया लेकिन गेंद गोललाइन पार कर गई।

और पढ़ें: IND vs PAK: महिला विश्वकप में किसका पलड़ा रहा है भारी, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

यह सुनील छेत्री का हीरो आईएसएल में कुल 51वां गोल था। आज के परिणाम के बाद इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में दबदबा बेंगलुरू का रहा। क्योंकि पिछली बार सीजन के पहले चरण में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, मैच 1-1 से ड्रा रहा था।

Comments
English summary
ISL 2022 SC East Bengal end season rock-bottom as Bengaluru signs off with a win
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X