क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISL 2022 के लीग शील्ड के लिए होगी बगान और जमशेदपुर के बीच जंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एटीके मोहन बगान और जमशेदपुर एफसी की निगाहे हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 में टॉप स्थान पर टिकी होंगी, जब ये दोनों टीमें सोमवार को फतोर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले सीजन के अंतिम लीग मैच में भिड़ेंगी। जमशेदपुर अगर बगान के खिलाफ जीतती है या फिर ड्रॉ भी खेल जाती है तो लीग शील्ड पर उसका कब्जा होना तय है। वहीं, बगान को चांदी की शील्ड पर कब्जा जमाने के लिए जमशेदपुर पर दो या उससे अधिक गोल के अंतर से जीत जरूरत है। जमशेदपुर 19 मैचों से 40 अंक जुटाकर तालिका में शीर्ष स्थान पर है जबकि तीसरे स्थान पर मौजूद बगान 19 मैचों से 37 अंक बटोर चुकी है।

ISL 2022
Photo Credit: ISL Media

जमशेदपुर इस मुकाबले में लगातार छह जीत के साथ उतर रही है और जीत से वो हीरो आईएसएल में लगातार सात मैच जीतने वाली पहली टीम बना जाएगी। वहीं, बगान अपने खेले पिछले 15 मैचों से हारी नहीं है। वो अगर अगले मैच में नहीं हारती नहीं है, तो वो हीरो आईएसएल में लगातार 16 मैचों में अपराजित रहने वाली पहली टीम बन जाएगी।

और पढ़ें: सामने था क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड पर जड्डू ने छोड़ दिये अपने ओवर, मैच के बाद अश्विन ने किया बड़ा खुलासा

लिहाजा, जब ये दोनों टीमें सोमवार को भिड़ेंगी तो केवल शील्ड दांव पर नहीं लगी होगी बल्कि कुछ रिकॉर्ड भी दांव पर होंगे। जमशेदपुर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। वो अब तक 40 अंक बटोर चुकी है। वो हीरो आईएसएल के लीग दौर में सबसे ज्यादा अंक बटोरने के मामले में बेंगलुरू (2012-18), बगान और मुंबई (2020-21) के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर है। जीत या ड्रा उसे नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

नाईजीरियाई फॉरवर्ड डैनियल चीमा चुक्वु ने जमशेदपुर की ओड़िसा एफसी पर 5-1 की जीत में दो गोल दागे थे, जिससे उनकी टीम का शीर्ष दो पर रहना तय हो गया था। चुक्वु हीरो आईएसएल 21-22 में अब तक नौ गोल कर चुके हैं, जिनमें से सात जमशेदपुर की तरफ से दागे हैं। वह और ग्रेग स्टीवर्ट काफी खतरनाक नजर आ रहे हैं।

और पढ़ें: BCCI ने किया TATA IPL 2022 के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और किससे खेले जायेंगे मैच

स्पेनिश कोच हुआन फेर्रांडो की देखरेख में बगान का अभियान शानदार रहा है और रॉय कृष्णा ने पिछले मैच में अपनी स्कोर क्षमता फिर से पा ली है। जॉनी काउको शानदार फॉर्म में हैं। लिस्टन कोलासो और मनवीर ने निरंतरता दिखाई है। पिछली बार जब सीजन के पहले चरण में ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो जमशेदपुर 2-1 से जीती थी।

Comments
English summary
ISL 2022 Glory beckons ATK Mohun Bagan and Jamshedpur in League Shield decider
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X