क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलवामा आतंकी हमले के बाद ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी ने दी थी पाकिस्‍तान को धमकी-आप बच नहीं पाएंगे

Google Oneindia News

Recommended Video

US Air Strike: जानें कौन थे Irani General Qassim Soleimani, America ने क्यों मारा। वनइंडिया हिंदी

तेृृहरान। ईरान के जनरल क‍ासिम सुलेमानी इराक की राजधानी बगदाद स्थित अंतराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए अमेरिकी हमले में मारे गए हैं। जनरल सुलेमानी की मौत के बाद में इराक में जश्‍न का माहौल है तो कहीं न कहीं पाकिस्‍तान में भी कई लोगों ने चैन की सांस ली होगी। कमांडर सुलमानी ने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान को सख्‍त लहजे में चेतावनी दी थी। उन्‍होंने पाक को साफ-साफ कहा था कि वह अपने देश में मौजूद आतंकियों को देश की सीमा तक ही सीमित रखे।

 ईरान के जवानों पर हुआ पुलवामा जैसा हमला

ईरान के जवानों पर हुआ पुलवामा जैसा हमला

14 फरवरी 2019 को जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले को पाक स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने निशाना बनाया था। जैश की तरफ से हुए उस आत्‍मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसी के एक दिन बाद यानी 16 फरवरी को ईरान की पाकिस्‍तान से लगती सीमा पर एक आतंकी हमला हुआ था। हमले को पाक के आतंकी संगठन जैश-ए-अद्ल ने अंजाम दिया था। इस हमले में ईरान के रेवोल्‍यूशनरी गार्ड्स को निशाना बनाया गया था। इसमें 27 ईरानी सैनिकों की मौत हो गए थे। इसके बाद कमांडर सुलेमानी ने पाकिस्‍तान को चेतावनी दी थी।

'आपने सबकी नाक में दम कर दिया है'

'आपने सबकी नाक में दम कर दिया है'

जनरल सुलेमानी ने कहा था, 'हमनें हमेशा इस क्षेत्र में पाकिस्‍तान को मदद की पेशकश की लेकिन पाक सरकार से मेरा एक सवाल है- आप किस दिशा में जा रहे हैं। आप अपने सभी पड़ोसियों की नाक में दम करके रखा है। आपको क्‍या एक और पड़ोसी चाहिए जो आपको असुरक्षित महसूस कराए।' ईरान के सैनिकों को भी पुलवामा स्‍टाइल में निशाना बनाया गया था। विस्‍फोटकों से लदा एक ट्रक जवानों को ले जा रही बस से भिड़ गया था। इस घटना में 13 जवान घायल भी हो गए थे।

'आपसे कुछ आतंकी नहीं खत्‍म हो पा रहे'

'आपसे कुछ आतंकी नहीं खत्‍म हो पा रहे'

जनरल सुलेमानी ने पाक को फटकार लगाई थी। जनरल ने कहा था, 'आपके पास परमाणु बम हैं क्‍या इसके बाद भी आप एक आतंकी संगठन के सैंकड़ों आतंकियों को खत्‍म नहीं कर पा रहे हैं? आपके कितने लोग अलग-अलग टेररिस्‍ट ऑपरेशंस में मार गए हैं? हमें आपकी सहानुभूति नहीं चाहिए। आप कैसे ईरान के लोगों की मदद कर सकते हैं?' इसके बाद जनरल सुलमानी ने कहा, 'मैं पाकिस्‍तान के लोगों को बताना चाहता हूं कि सऊदी से आने वाले पैसे ने पाक को प्रभावित करके रखा है। वे पाक को इन कदमों से बर्बाद कर देना चाहते हैं।'

आतंकियों को दुनिया के हर कोने से ढूढ़ कर मारेंगे

आतंकियों को दुनिया के हर कोने से ढूढ़ कर मारेंगे

जनरल ने फिर पाक की सेना और प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार को धमकी दी थी। जनरल ने कहा, 'मैं आपसे कहना चाहता हूं कि ईरान के धैर्य की परीक्षा न लें। जिस किसी ने भी ईरान के धैर्य को परखा है उस मजबूती से जवाब दिया गया है। हम इस देश को अभी एक दोस्‍त के नाते कह रहे हैं कि अपने बॉर्ड्स को पड़ोसी देशों के लिए असुरक्षा की वजह न बनने दे। पाक के लिए जिसने भी ऐसा सोचा है वह इस देश को खत्‍म कर देना चाहता है। लेकिन मैं बता दूं कि ईरान अपने शहीदों का बदला लेकर रहेगा, वो दुनिया के किसी भी कोने में, बच नहीं सकते हैं।'

English summary
US Air strike: when General Soleimani warned Pakistan not to mess up with India after Pulwama terror attack.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X