क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तीन माह के अंदर ही पाकिस्‍तान में इमरान खान का जादू खत्‍म, उपचुनावों में नवाज शरीफ विजेता!

Google Oneindia News

इस्‍लामबाद। पाकिस्‍तान में आम चुनावों को तीन माह होने वाले हैं और सिर्फ तीन माह के अंदर ही नए प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अपनी लोकप्रियता खोने लगी है। पाक में हुए उपचुनावों के बाद तो कम से कम यही लग रहा है। उपचुनावों में पूर्व प्रधानमंत्र नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) इन उपचुनावों में बड़ी जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है। पाकिस्‍तान में रविवार को उपचुनाव हुए हैं।

pakistan-bypoll-imran-khan-nawaz-sharif

गठबंधन में लड़ा था नवाज ने चुनाव

नवाज की पार्टी ने इन उपचुनावों में पांच सीटों पर जीत हासिल कर ली है। इसके साथ ही पीटीआई की सीटें नेशनल एसेंबली में कम हो गई हैं। इन उपचुनावों में नवाज की पार्टी ने विपक्ष की कुछ पार्टियों के साथ गठबंधन किया था। पंजाब की नौ सीटों पर तो सिंध और खैबर पख्‍तूनख्‍वा की एक-एक सीट पर रविवार को वोट डालेगए थे। 11 प्रांतीय सभा की सीटों के लिए भी इसी दिन उपचुनाव हुए। इनमें से 11 पंजाब, नौ खैबर पख्‍तूनख्‍वा में और सिंध और बलूचिस्‍तान में दो-दो सीटों पर मतदान हूआ। 25 जुलाई को हुए आम चुनावों के बाद कुछ सीटें खाली हो गई थीं और इन सीटों के लिए ही उपचुनाव कराए गए थे। इनमें से प्रधानमंत्री इमरान खान की भी एक सीट थी जिन्‍होंने नेशनल एसेंबली की पांचों सीटों पर जीत हासिल की थी।

आसानी से जीते नवाज के उम्‍मीदवार

इमरान ने आम चुनावों में मिली जीत के बाद जो दो सीटें छोड़ी थीं उन पर भी पार्टी को हार मिली है। उनकी लाहौर वाली सीट पर अब नवाज की पार्टी के नेता और पूर्व रेल मंत्री ख्‍वाजा साद राफीक का कब्‍जा है। वहीं बानू की सीट पर मुताहिदी मजलिस-ए-अमल (एमएमए) के जाहिद अकरम दुर्रानी को जीत मिली है। दुर्रानी ने यहां पर पीटीआई के उम्‍मीदवार हो हराया है। वहीं पूर्व पीएम शाहिद खाकन अब्‍बासी जिन्‍हें आम चुनावों में हार मिली थी उन्‍होंने लाहौर की सीट पर पीटीआई के उम्‍मीदवार को आसानी से हरा दिया। पीएमएल-एल और पीटीआई दोनों को नेशनल एसेंबली में चार-चार सीटें हासिल हुई हैं। अब नेशनल एसेंबली में विपक्षी पार्टी के पास पांच सीटें की संख्‍या बढ़ गई है।

Comments
English summary
Pakistan PM Imran Khan suffers major setback in by poll as Nawaz Sharif party advanced.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X