क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

400 साल पुराने चर्च का खंडहर 26 करोड़ के 4BHK में तब्दील, रोमन गोथिक डिजाइन से बनी थी बिल्डिंग

Google Oneindia News

मोरिमोंडो एब्बी इटली में स्थापित चौथा सिस्तेरियन मठ है। बताया जाता है कि इसकी स्थापना 12वीं सदी में हुई थी। यह अन्य सिस्तेरियन इमारतों से काफी अलग है। मोरिमोन्डो एब्बे में सिस्तेरियन वास्तुकला अपनी गॉथिक विशेषताओं के लिए भी जानी जाती है। इसमें क्रॉस वॉल्टेड मेहराब, जो आयताकार स्पैन भी बना सकते हैं। मोरिमोन्डो की भव्यता इसके आठ हिस्सों से संबंधित है।

16वीं सदी के चर्च का भवन शानदार घर में तब्दील

16वीं सदी के चर्च का भवन शानदार घर में तब्दील

मठ का चर्च मरम्मत के अभाव में चर्ज की बिल्डिंग खंडहर में बदल गई। अब इसे एक आलीशान घर में बदल दिया गया है। इसमें रहने के सभी लक्जरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

नॉर्थ इटली के गांव में है चर्च की बिल्डिंग

नॉर्थ इटली के गांव में है चर्च की बिल्डिंग

मोरिमोंडो उत्तरी इटली में मेट्रोपॉलिटन सिटी ऑफ मिलान का एक कस्बा है। जहां एक प्राचीन चर्च को अब घर में बदल दिया गया है। इटली के मिलान के गांव मोरिमोन्डो की यह बिल्डिंग 16वीं शताब्दी की है।

रोमन और गोथिक आर्किटेक्चरल डिजाइन से बना था चर्च

रोमन और गोथिक आर्किटेक्चरल डिजाइन से बना था चर्च

मोरिमोन्डो एब्बी एक पूर्व सिस्तेरियन मठ है। जिसकी स्थापना 1134 में की गई थी। करीब 400 वर्षों पुराना चर्च रोमन और गोथिक आर्किटेक्चरल डिजाइन का उदारहण है। यह चर्च काफी प्राचीन बताया जाता है।

26 करोड़ का आलीशान बंगला

26 करोड़ का आलीशान बंगला

चर्च से घर में बदले आलीशान बंगले की कीमत मौजूदा समय में बजार में लगभग 26 करोड़ रुपए (USD 3.32)बताई जा रही है। घर को बेहतर ढंग से डेकोरेट किया गया है। घर का मुख्य प्रवेश द्वार लिविंग एरिया में खुलता है। इसकी फर्श लाल टेराकोटा टाइल्स से बनाई गई है। किचन, फूड एरिया ग्राउंड फ्लोर पर है, जबकि बेडरुम दूसरे तल पर बना है। यह मकान चार बेडरूम वाला है।

सिस्तेरियन मठ से जुड़ा था चर्च

सिस्तेरियन मठ से जुड़ा था चर्च

मोरिमोंडो एब्बी चर्च की बिल्डिंग से मिलान शहर 40 मिनट में पहुंचा जा सकता है। यह एक प्राचीन सिस्तेरियन मठ से जुड़ा चर्च था। इसकी स्थापना 12वीं सदी में हुई थी। चर्च की प्राचीन बिल्डिंग रोमनेस्क्यू आर्किट्रेक्चर (Romanesque Architecture) और गोथिक शैली से बनी थी।

English summary
400 year old Italian church converted into a luxury home
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X