क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पटेल ने किया सोनिया का बचाव, कहा कांग्रेस ने जहर पिया और पचाया, लेकिन उगलते मोदी हैं

|
Google Oneindia News

sonia gandhi
नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव में नेताओ के जहरीले बोल का दौर जारी है। कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर निशाना साधने में जुटे है। तमाम हलचल के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू ने पीएम के कठघरे में जाकर खड़ा कर दिया। बारु ने अपनी किताब में मनमोहन सिंह को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के अधीन करार दिया। जिस के बाद यूपीए और सोनिया गांधी की खूब किरकिरी हुई। अब जाकर सोनिया के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने उनका बचाव करते हुए सोनिया और बीजेपी के पीएम उम्मीरदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

पटेल ने भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने जहर पिया है और पचाया भी है लेकिन मोदी ने जहर उगला है। सोनिया के बचाव के बाद कांग्रेस पर लग रहे भ्रष्टा चार के आरोपों उन्होंने कहा कि मोदी सत्ता में आकर हम जो सजा देना चाहे वो दे दें। हमें फांसी चढ़ाना चाहें तो चढ़ा दें। हम ऐसी धमकी से डरने वाले नहीं है।

अहमद पटेल ने संजय बारी की किताब पर सवाल उठाते हुए कहा कि सोनिया को कभी भी सरकारी फाइलें नहीं दिखाई गईं। बारू की किताब में लिखी इस बात को 'बेबुनियाद' बताते हुए पटेल ने कहा कि मैंने किताब पढ़ी नहीं है पर दोस्तों से मैंने जो कुछ भी सुना है उस पर मैं यह कह सकता हूं कि इस तरह की बातें बेबुनियाद हैं।

एक चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में पटेल ने कहा कि 'मैं कोर ग्रुप कमिटी का सदस्य हूं। यदि कैबिनेट का कोई सदस्य कहता है कि सोनिया गांधी को फाइलें दिखाई गईं तो मैं सार्वजनिक जीवन छोड़ दूंगा। गौरतलब है कि अपनी किताब 'एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर - दि मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' में बारू ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पुलक चटर्जी प्रधानमंत्री कार्यालय के फैसलों पर सोनिया गांधी से 'निर्देश' लेते थे।

English summary
Congress President Sonia Gandhi was never shown any Government files, her political secretary Ahmed Patel said while terming as "baseless" the charges made against her in a book written by Prime Minister's former media advisor Sanjaya Baru.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X