क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विश्व में कोरोना वायरस के कुल मामलों का 3.71 फीसदी भारत में, तेजी से बढ़ा रहा है यह ग्राफ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। विश्व में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, भारत समेत कई देशों में मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी चिंताजनक है। भारत में महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 3 लाख के करीब पहुंच गई है, इस सप्ताह के अंत में यह आंकड़ा भी पूरा होने का अनुमान है। हाल ही में विश्व में मौजूद कुल मरीजों की संख्या को लेकर एक ग्राफ जारी किया गया है। इसमे दर्शाया गया है कि दुनिया में मौजूद कुल पॉजिटिव मामले में से किस देश में कितने फीसदी संक्रमित हैं।

more than 3 of the total corona virus cases in India in the world this graph is increasing rapidly

Recommended Video

Corona Virus India: Corona के मरीजों की संख्या 2.66 लाख के पार, 9987 नए केस | वनइंडिया हिंदी

ग्राफ में उन देशों को शामिल किया गया है जहां संक्रमितों की संख्या एक लाख के ऊपर है, सभी देशों को अलग-अलग रंग में प्रदर्शित किया गया है। वर्तमान में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज अमेरिका में है, यहां कुल 2,026,597 संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है। विश्व के कुल मरीजों में से 28.06 फीसदी मरीज सिर्फ अमेरिका से ही हैं। इसी प्रकार दूसरे नंबर पर ब्राजिल का स्थान आता है जहां कुल 710,887 लोगों की कोरोना से पुष्टि हुई है, ब्राजिल में विश्व के 9.84 प्रतिशत मरीज मौजूद हैं। तीसरे स्थान पर ब्राजील है जहां विश्व के 6.72 फीसदी यानी 485,253 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

more than 3 of the total corona virus cases in India in the world this graph is increasing rapidly

इसी तरह स्पेन में 4 प्रतिशत (288,797) मामले, ब्रिटेन में 3.98 फीसदी (287,399) केस, भारत में 3.71 फीसदी (267,614) मरीज, इटली 3.26% (235,278) केस, पेरू 2.76% (199,696) केस, जर्मनी 2.58% (186,233) मरीज, ईरान 2.44% (175,927) मामले, तुर्की 2.37% (171,121) मामले और फ्रांस में 2.13 फीसदी यानी कि 154,188 मरीजों की पुष्टि हुई है। गौरलतब है कि दुनिया में और भी देश हैं जो कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हुए हैं लेकिन ग्राफ में दर्शाए गए देशों में कोरोना वायरस के मामले सबसे अधिक है।

बता दें कि विश्व में कोरोना वायरस के कुल 69.3 लाख मामलों को पुष्टि हुई है, इनमें से 4.01 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने केंद्र सरकार की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटों के दौरान ही कोरोना वायरस के 9987 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 266598 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 331 लोगों की मौत हुई है और मृतकों का आंकड़ा 7466 तक पहुंच गया है। वहीं, अभी तक कुल 129215 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद इस वायरस के एक्टिव केस 129917 हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग जारी, 50 जिलों में स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए केंद्रीय टीमें मौजूद: हर्षवर्धन

English summary
more than 3 of the total corona virus cases in India in the world this graph is increasing rapidly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X