क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Apple को iPhone के साथ चार्जर नहीं बेचना पड़ा भारी, कई दुकानों पर सैकड़ों फोन जब्त

Google Oneindia News

बिना चार्जर के Iphone बेचना एप्पल को भारी पड़ गया है। इसके चलते कंपनी के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। फोन के साथ चार्जर नहीं बेचने की वजह से ब्राजील में विभिन्न दुकानों से सैकड़ों iphone जब्त कर लिए गए हैं। ये iphone ब्राजील सरकार के आदेश के बाद जब्त किए गए हैं। बिना चार्जर के आईफोन बेचने को लेकर एप्पल के खिलाफ कंपनी की तरफ से ऐसी कार्रवाई पहली बार नहीं की गई है। इससे पहले भी इसी वजह से Apple पर ब्राजील में दो बार जुर्माना लगाया जा चुका है। 9To5Mac की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील के कई दुकानों में iPhones को जब्त करने की यह कार्रवाई की गई है। ब्राजीली अधिकारियों की तरफ से इस कार्रवाई को "ऑपरेशन डिस्चार्ज" नाम दिया गया है।

apple iphone

iPhone 12 श्रृंखला के साथ चार्जर नहीं दे रहा एप्पल
जानकारी के मुताबिक आईफोन को कैरियर स्टोर्स के साथ-साथ कंपनी के अधिकृत पुनर्विक्रेता स्टोर्स पर भी जब्त किया गया है। एप्पल के खिलाफ यह कार्रवाई फोन के साथ चार्जर नहीं बेचने की वजह से की गई है। आपको बता दें कि Apple ने iPhone 12 श्रृंखला के साथ चार्जर की शिपिंग बंद कर दी है। इसकी लॉन्चिंग के कुछ दिनों बाद से ही ब्राजील सरकार की तरफ से फैसले पर आपत्ति जताई जा रही है। हालांकि, ब्राजील सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई पर दुकानदारों की तरफ से अनुरोध किया गया है कि वे आईफोन को वापस कर दें। क्योंकि उन्हें इसे बेचने की अनुमति दी गई है।

अक्टूबर में लगाया था एप्पल पर भारी जुर्माना
इससे पहले अक्टूबर में Apple पर चार्जर नहीं देने की वजह से BRL 100 मिलियन (लगभग 150 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया था। हालांकि, इस जुर्माने के बाद कंपनी ने कहा था कि वह अदालत में अपील करेगी। वहीं, अदालत ने भी मामले में एप्पल के खिलाफ फैसला सुनाया था। अदालन ने कहा था कि फोन के साथ चार्जर नहीं बेचना एक अपमानजनक व्यवहार है। इसके अलावा एप्पल पर अक्टूबर से पहले सितंबर में भी इसी मुद्दे पर $2.5 मिलियन का जुर्माना लगाया गया था।

मामले ब्राजील के अधिकारियों ने दिया ये बयान
मामले में ब्राजील के अधिकारियों का भी बयान आया है। अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि चार्जर नहीं होने की वजह से लोगों को अतिरिक्त पैसा लगाना पड़ता है। जो कि नियमों के खिलाफ है। वहीं, कंपनी की तरफ से पर्यावरण बचाने की बात कहकर चार्जर नहीं बेचा जाता है।

ये भी पढ़ें- Jabalpur News: पुलिस के खिलाफ CM Helpline में दर्ज शिकायत बंद करने पुलिस ने जब्त किया मोबाइल, कोर्ट का नोटिस

English summary
iphone, iphone charger, apple, iphone brazil
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X