क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

GoAir, Indigo ने रद्द की 600 से अधिक उड़ान, 11 लाख यात्रियों को होगी मुश्किल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस और गो एयर इस महीने 630 घरेलू उड़ाने को रद्द करने जा रहे हैं, इस बाबत एयरलाइंस ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन को गुरुवार को जानकारी दे दी है। इंडिगो ने इस बात की घोषणा की है कि इस महीने वह अपनी 488 उड़ानों को रद्द करने जा रहा है, जबकि गो एय़र 138 उड़ानों को रद्द करेगा। दोनों ही वेबसाइट ने जिन विमानों को रद्द किया है उसकी पूरी लिस्ट उनकी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। दोनों ही एयरलाइंस का कहना है कि इस बाबत यात्रियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए यात्रियों के या तो पैसे वापस किए जाएंगे या फिर उनके लिए कोई दूसरी व्यवस्था की जाएगी।

11 लााख यात्रियों को होगी मुश्किल

11 लााख यात्रियों को होगी मुश्किल

दोनों ही विमान कंपनियों के इस फैसले से तकरीबन 11 लाख यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि जब एयरलाइंस कंपनियां गर्मियों में अपनी शेड्यूल को जारी करेंगी तो यह समस्या और भी बढ़ सकती है। अप्रैल माह में सबसे ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं, ऐसे में विमानों की कमी के चलते उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, जिसकी वजह से विमान के किरायों में बढ़ोतरी हो सकती है। आपको बता दें कि दोनों ही एयरलाइंस हर रोजाना 1200 विमान उड़ाते हैं, जिसमे 50 फीसदी घरेलू यात्रा यात्रा करते हैं।

सुरक्षा के चलते रद्द हुई उड़ानें

सुरक्षा के चलते रद्द हुई उड़ानें

दरअसल यूरोपियन और भारतीय एविएशन रेग्युलेटर ने सुरक्षा को लेकर तमाम विमान कंपनियों को निर्देश दि एङैं, जिसमे कहा प्रैट एंड विटनी के इंजन को लेकर चिंता जाहिर की गई है। यह इंजन तकरीबन 1100 विमानों में लगे है। जिसके बाद इंडियो को ए320 नियो 11 विमानों को उड़ान भरने से रोकना पड़ा, जबकि गो एयर को 3 विमानों को उड़ान भरने से रोकना पड़ा। 15 मार्च से 31 मार्च के बीच इंडिगो की 388 उड़ाने रद्द कर दी गई है, जबकि 15 मार्च से 22 मार्च के बीच गो एय़र ने 138 उड़ानों को रद्द किया है।

हर रोज कई उड़ानें रद्द

हर रोज कई उड़ानें रद्द

इंडिगो के फैसले के बाद हर रोज 36 उड़ानें रद्द कर दई गई हैं, यह उड़ाने 15 से 21 मार्च के बीच की हैं, जबकि 22 से 24 मार्च के बीच 18 उड़ान, वहीं 16 उड़ानों को 25 से 31 मार्च के बीच रद्द किया गया है। गो एयर ने 10 अलग-अलग जगहों की उड़ानों को रद्द किया है जोकि 16 मार्च से 24 मार्च के बीच की हैं। इस फैसले के बाद हर रोज सात उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा हर हफ्ते छह उड़ानों को रद्द कर दिया गया है जोकि 15 से 22 मार्च के बीच की हैं।

English summary
Go air And Indigo cancels its more than 600 flights in this month of march. Decision will affect around 11 lac passenger.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X