क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Go-Air की दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट की विंडशील्ड हवा में टूटी, जयपुर में उतारा गया विमान

Google Oneindia News

जयपुर, 20 जुलाई: विमान कंपनी गो एयर के विमान में खराबी का मामला सामने आया है। दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे विमान की विंडशील्ड उड़ान भरने के बाद क्रेक हो गई। जिसके बाद विमान को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। जिसके बाद पायलट ने इसकी सूचना एयरपोर्ट अधिकारियों को दी। दिल्ली में खराब मौसम के चलते फ्लाइट को वापस नहीं लाया जा सका। जिसके बाद फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।

Recommended Video

Go Air Delhi-Guwahati Flight की विंडशील्ड हवा में टूटी, Jaipur में Landing | वनइंडिया हिंदी | *News
windshield of a Go Air flight between Delhi Guwahati cracks mid air diverted safely to Jaipur

डीजीसीए के अधिकारियों के मुताबिक 'गो एयर की फ्लाइट G8-151 का विंडशील्ड टूटा है। ऐसे में फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12:40 बजे रवाना हुई थी। लेकिन कुछ देर बाद ही पायलटों को खराबी के बारे में पता चला। विंडशील्ड क्रैक होने के बाद फ्लाइट को वापस दिल्ली ले जाया गया लेकिन दिल्ली में खराब मौसम के चलते फ्लाइट लैंड नहीं की जा सकी। विमान को दोपहर 2:55 बजे गुवाहाटी उतरना था। लेकिन अब विमान जयपुर एयरपोर्ट पर खड़ा है।

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से लगातार फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ियां देखने को मिल रही हैं। जिसके बाद डीजीसीआई की ओर से इस मामले में निर्देश जारी किए गए हैं। इससे पहले कल लेह से दिल्ली जा रही गो एयर की फ्लाइट रनवे पर कुत्ता आने की वजह से टेक ऑफ नहीं कर सकी। गो एयर के साथ आज यानी बुधवार को यह चौथी घटना है, जब गो एयर की फ्लाइट्स अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सकीं। इसके पहले गो एयर की दो फ्लाइट्स को इंजन में खराबी आने की वजह से डायवर्ट कराया गया था।

मंगलवार की सुबह मुंबई से लेह जा रही फ्लाइट के लिए इस्तेमाल हो रहे एयरबस A-320 के इंजन में तकनीकी खराबी आने की वजह से उसकी दिल्ली में लैंडिंग कराई गई थी। गो एयर की एक और फ्लाइट ने मंगलवार को ही श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। इसे भी तकनीकी खराबी की वजह से श्रीनगर लौटना पड़ा था। डीजीसीए ने कहा है कि सभी मामलों की जांच की जा रही है।

एयरलाइंस से जुड़ी घटनाओं पर DGCA सख्त, विमान कंपनियों को नोटिस जारी एयरलाइंस से जुड़ी घटनाओं पर DGCA सख्त, विमान कंपनियों को नोटिस जारी

इससे पहले रविवार को एक के बाद एक दो भारतीय एयरलाइन कंपनियों की इंटरनेशनल फ्लाइट्स को तकनीकी गड़बड़ी के चलते डायवर्ट किया गया था। कालिकट से दुबई जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को मस्कट में लैंड कराया गया था। इससे कुछ घंटे पहले शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो के प्लेन की पाकिस्तान के कराची में लैंडिंग कराई गई थी।

Comments
English summary
windshield of a Go Air flight between Delhi Guwahati cracks mid air diverted safely to Jaipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X