क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिग्नेश मेवाणी ने कहा, मेरे नंबर पर आई कॉल, 'तुझे गोली मार दूंगा'

Google Oneindia News

नई दिल्ली: गुजरात की वडगाम विधानसभा सीट से विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को जान से मारने की धमकी मिली है। इसकी जानकारी खुद जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट कर दी। बुधवार को जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट किया, 'मेरे नंबर 9724379940 पर 7255932433 नंबर से कॉल आया और मुझे गोली मारने की धमकी दी गई।इन दिनों मेरा ये नंबर मेरे सहयोगी कौशिक परमार के पास है, उन्होंने मुझे इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोई रनवीर मिश्रा का फोन आया था और बोला कि तुम जिग्नेश मेवानी हो तो तुमको गोली मार दूंगा।'

Jignesh Mevani Says He Received Death Threat

जिग्नेश मेवाणी ने बताया कि इसके पहले भी उनपर हमला किया गया था और इसके बाद उन्होंने कहा कि उनके लिए वाई श्रेणी सुरक्षा की मांग भी की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। मेवाणी ने ये भी कहा कि उनके ऊपर पहले भी हमले किए जा चुके हैं और इसकी शिकायत भी उनके सहयोगियों ने की थी, लेकिन इसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

वडगाम में शिकायत दर्ज

वडगाम में शिकायत दर्ज

खबरों के अनुसार, परमार ने इस धमकी के सिलसिले में बनासकांठा जिले के वडगाम में शिकायत भी दर्ज कराई है। जिग्नेश ने कहा कि गुजरात के करीब 15 जिलों के दलित समूहों ने उनके लिए वाई श्रेणी सुरक्षा की मांग थी।

पहले भी मिलती रही है मारने की धमकियां

पहले भी मिलती रही है मारने की धमकियां

मेवाणी ने ट्वीट कर बताया कि ऊना मामले और गुजरात चुनाव के दौरान भी उनपर कई बार हमले हुए थे, ट्विटर, फेसबुक पर उनको मारने की धमकियां मिलती रहीं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बता दें कि दलित उत्पीड़न के मामलों को लेकर जिग्नेश लगातार बीजेपी पर हमला करते रहे हैं।

 गुजरात के वडगाम से विधायक हैं जिग्नेश

गुजरात के वडगाम से विधायक हैं जिग्नेश

दलितों के मुद्दे को लेकर ही उन्होंने गुजरात में चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। जिग्नेश मेवाणी ने गुजरात चुनाव के दौरान बीजेपी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और उसके बाद से कई दफे उन्होंने सार्वजनिक मंच से पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर दलितों की आवाज दबाने का आरोप भी लगाया है।

English summary
dalit leader Jignesh Mevani Says He Received Death Threat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X