Gujarat polls: जानिए भाजपा, आप और कांग्रेस ने घोषणा पत्र में क्या किए हैं वादे
Gujarat Assembly Election manifesto : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के मतदान के चंद दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गांधीनगर में अपना 'संकल्प पत्र' पत्र जारी किया। संकल्प पत्र यानी चुनावी घोषणा पत्र को जारी करते हुए भाजपा ने दावा किया है ये वादे केवल डॉक्यूमेंट नहीं है इन वादों को भाजपा की सरकार बनने पर हर हाल में पूरा किया जाएगा। गुजरात जहां वर्ष 1995 से यानी पिछले 27 साल से भाजपा का कब्जा है, उस राज्य के इस बाद के चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पार्टी प्रमुख विपक्षी पार्टी बनकर उभरी है और यहां की जनता से कई वादे कर रही है। वहीं कांग्रेस ने भी अपने घोषणा पत्र के जरिए समाज के सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है। आइए जानते हैं इस बार के चुनाव में गुजरात की जनता से भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने क्या वादे किए हैं ?

कांग्रेस ने फ्री बिजली, सस्ता सिलेंडर समेत किए हैं ये वादे
गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में समाज के सभी वर्गो का फोकस किया है। 300 फ्री यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपये में गैंस सिलेंडर, सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन, 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज और किडनी, लीवर और हार्ट का फ्री टांसप्लांट के अलावा फ्री दवाएं देने का ऐलान किया है। वहीं लड़कियों पोस्ट ग्रेजएशन तक निशुल्क शिक्षा, 3हजार इग्लिश मीडियम नए स्कूल खोलने और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट खोलने के साथ किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया है।

आम आदमी पार्टी ने फ्री बिजली, पानी समेत किए हैं ये वादे
वहीं आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की तरह गुजरात की जनता को भी फ्री बिजली देने का वादा किया है। आप का फ्री बिजली देने का वादा गुजरात चुनाव में प्रमुख मुद्दों में से एक बन चुका है। आप ने फ्री बिजली के अलावा फ्री पानी देने समेत कई और वादे कर गुजरात के आम आदमी को साधने की कोशिश की है। वहीं प्रदेश में सरकार बनते ही पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा किया है।

भाजपा ने चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार और विकास को लेकर किए है ये वादे
- आगामी पांच वर्षों में 20 लाख युवाओं को रोजगार
- 10 हजार करोड़ के बजट से प्रदेश के 20 हजार स्कूलों का कायाकल्प करके स्कूल ऑफ एक्सीलेंस
- छात्राओं को फ्री इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी
- प्रदेश में अगले पांच सालों में महिलाओं को 1 लाख रोजगार देंगे
- गुजरात में 3 मेडिसिटी और 2 एम्स के जैसे मेडिकल इंस्टीट्यूट की स्थापना करवाएंगे
- प्रदेश के अस्पतालों, पीएसचसी और सीएचसी के मूलभूत ढ़ाचे में सुधार किया जाएगा
- आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख हेल्थ कवरेज की जगह 10 लाख रुपये का हेल्थ कवरेज
- आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सीएम फ्री डायग्नोस्टिक स्कीम के अंगर्तत दो कॉपर्स बना कर हर तरह की फ्री डायग्नोसिस
- 10 हजार करोड़ रुपये का महाराजा श्री भगत सिंह जी स्वास्थ्य कोष की स्थापना की जाएगी
- सिंचाई नेटवर्क को फैलाने के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
- गुजरात कृषि कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत 10,000 करोड़ रुपये
- सरकार में वापसी के बाद 500 करोड़ के अतिरिक्त बजट से गौशालाओं को सुधारेंगे
- 100 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां बनाई जाएंगी
- साउथ गुजरात और सौराष्ट्र में एक सी फूड पार्क का निर्माण करवाएंगे
- पहला ब्लू इकोनॉमी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने और मछली पकड़ने से संबंधित बुनियादी ढांचे मजबूत करने का वादा
- एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल बनाएंगे
अजूबा : 30 साल से जमे भ्रूण से पैदा हुए जुड़वा बच्चे, पैदा होते ही बना डाला यह विश्व रिकॉर्ड