क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया के 10 शहर जहां आतंकी हमलें हैं आम बात

Google Oneindia News

बगदाद। इराक दुनिया का वह देश जो संपन्‍नता के बावजूद संघर्षों का गवाह बना। किसी समय यहां पर तेल की वजह से लड़ाई हुई तो आज यहां आईएसआईएस जैसा खतरनाक संगठन खुद की ताकत और शान की लड़ाई लड़ रहा है।

पढ़ें-दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर आतंकी संगठन

इन लड़ाईयों का खामियाजा अगर किसी ने उठाया है तो वह है यहां के नागरिक। इराक में अब हर वर्ष सैकड़ों ब्‍लास्‍ट्स होते हैं और इनमें हजारों नागरिकों की जान जाती है।

पढ़ें-दुनिया की टॉप 10 सबसे करप्ट पुलिस फोर्स

आइए आपको बताते हैं दुनिया के उन 10 शहरों के बारे में बताते हैं जहां के नागरिकों के लिए आतंकी हमले और इनसे होने वाली मौतें अब एक साधारण बात बनकर रह गए हैं।

वेरिस्‍क मेपेलक्रॉफ्ट की ओर से तैयार की गई एक लिस्‍ट ग्‍लोबल अलर्ट्स डैशबोर्ड यानी गैड की ओर से तैयार लिस्‍ट में इन शहरों के नाम दिए गए हैं।

बगदाद

बगदाद

सिंदबाद का शहर बगदाद अब आईएसआईएस की वजह से आतंकी हमलों का गढ़ बन चुका है। लिस्‍ट में पहले नंबर पर मौजूद बगदाद में पिछले वर्ष 380 आतंकी हमले हुए और इनमें 1,141 लोगों की मौत हुई। वहीं 3,654 लोग घायल हुए।

मोसुल, इराक

मोसुल, इराक

इराक का एक और शहर मोसुल लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है। यह वही शहर है जहां पर आईएसआईएस के 39 भारतीयों को अपने कब्‍जे में रखने की खबरें हैं।

अल रमादी, इराक

अल रमादी, इराक

इराक का एक और अल रमादी इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर है। रिपोर्ट के मुताबिक यह शहर आईएसआईएस का मुख्‍य गढ़ बन सकता है क्‍योंकि आईएसआईएस यहां पर तेजी से अपनी गतिवधियां बढ़ा रहा है।

बबुकाह, इराक

बबुकाह, इराक

इराक का शहर बबुकाह कभी अमेरिकी फौजों के लिए अहम स्‍थान था आज यहां आतंकी हमलों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। यह शहर लिस्‍ट में चौथे नंबर पर है।

किरकुक, इराक

किरकुक, इराक

इराक का शहर किरकुक जो कि दक्षिणी इराक में स्थित है, आईएसआईएस के कब्‍जे वाले इरबिल से सिर्फ 83 किमी की दूरी पर स्थित है। किरकुक पांचवा शहर है जहां पर आतंकी हमलों से सबसे ज्‍यादा मौत होती है।

अल हिल्‍ला, या हिल्‍ला, इराक

अल हिल्‍ला, या हिल्‍ला, इराक

बगदाद के दक्षिण में स्थित हिल्‍ला लिस्‍ट में छठवें नंबर पर स्थित है। यह शहर कभी बेबीलोन सभ्‍यता का मुख्‍य केंद्र था।

पेशावर, पाकिस्‍तान

पेशावर, पाकिस्‍तान

वर्ष 2014 में आर्मी स्‍कूल पर हुए आतंकी हमले से दहलने वाला पाकिस्‍तान का पेशावर लिस्‍ट में सांतवें नंबर पर मौजूद है। पेशावर, अफगानिस्‍तान की सीमा से बस कुछ ही दूरी पर स्थित है।

बेनगाजी, लीबिया

बेनगाजी, लीबिया

लीबिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर और वर्ष 2011 में मुआम्‍मार गद्दाफी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की शुरुआत देखने वाला बेनगाजी लिस्‍ट में आंठवें नंबर पर मौजूद है।

क्‍वेटा, पाकिस्‍तान

क्‍वेटा, पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान की राजधानी क्‍वेटा में भी आतंकी हमले नई बात नहीं है। इस वजह से इसे लिस्‍ट मेें नौंवा स्‍थान दिया गया है।

हसाऊ खेल, पाकिस्‍तान

हसाऊ खेल, पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान के नॉर्थ वाजिरिस्‍तान में स्थित हसाऊ खेल जहां पर इस समय पाक सेना का अातंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्‍ब चल रहा है लिस्‍ट में 10वें नंबर पर मौजूद है।

English summary
Top 10 cities of world likely victim of deadliest terrorist attacks. Iraq tops the list with its six cities in it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X