क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Dawood's Biography: दाऊद इब्राहिम की लाइफ हिस्ट्री

Google Oneindia News

[अंकुर कुमार श्रीवास्तव] अंडरवर्ल्‍ड डॉन, डी कंपनी का मालिक और क्रिमनल टेररिस्‍ट नेटवर्क का नेता दाऊद इब्राहिम की लोकेशन को लेकर चल रहे घमासान के बीच गृह मंत्री ने संसद में स्थिति स्पष्ट की और कहा कि दाऊद पाकिस्तान में ही है और भारत सरकार उसे लाकर ही रहेगी। सरकार क्यों दाऊद के लिये इतनी गंभीर है, यह हम आपको यहां बतायेंगे दाऊद की लाइफ की हिस्ट्री के साथ।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दाऊद की हिस्ट्रीशीट खोली और कहा कि 'दाऊद 1993 मुंबई बम ब्लास्ट में मोस्ट वांटेड है और उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। भारत में पास पुख्ता खबर है कि वो पाकिस्तान में है। इसकी जानकारी समय-समय पर पाकिस्तान को दी जाती है। अब पाकिस्तान पर दबाव ही क्यों ना बनाना पड़े हम उसे लाकर रहेंगे।' [News- दाऊद पर बार-बार क्यों बोल रही है सरकार]

दाऊद इब्राहिम की लाइफ हिस्ट्री

दाऊद इब्राहिम का जन्म 27 दिसंबर 1955 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में हुआ था। उसका पूरा नाम शेख दाउद इब्राहिम कश्‍कर है। दाऊद के पिता शेख इब्राहिम अली कास्कर मुंबई पुलिस में हवलदार थे। दाऊद ने स्कूल स्तर पर ही पढ़ाई छोड़ दी थी। अपने शौक और बुरी आदतों के लिए दाऊद ने किशोर अवस्था में ही ड्रग्स स्पलाई, चोरी, डकैती, लूटपाट इत्‍यादी करना शुरु कर दिया।

घरवालों ने सोचा कि शादी के बाद शायद दाऊद सही रास्ते पर आ जाये, इसलिये उसकी शादी कर दी। दाऊद की शादी महजबीन उर्फ जुबीना जरीना से हुई। उसके चार बच्चे हैं, जिनमें एक लड़का और तीन लड़कियां है। दाऊद की सबसे छोटी बेटी की मौत हो चुकी है। [News- जानिए पाकिस्तान से भारत नकली नोट कैसे पहुंचाता है दाऊद]

डॉन की पहचान और स्वास्थ्य

  • दाऊद की हाइट पांच फूट चार इंच है।
  • दाऊद की 'बाईं भौं पर तिल है।
  • पहले दाऊद घनी मूंछ रखता था, अब क्लीन शेव है।
  • इसके अलावा किसी को भी दाऊद का सटीक हुलिया नहीं मालूम।
  • दस्तावेजों में उसका हुलिया कुछ ऐसे ही दर्शाया गया है।
  • दाऊद के स्वास्थ्य की जानकारी भी किसी को नहीं
  • दाऊद के साथ 1 डॉक्टर, 2 नर्सें हमेशा रहती हैं।

मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार कराची में दाऊद के बंगले पर एक डॉक्टर हमेशा तैनात रहता है और वह हर रोज दाऊद का हेल्थ चेकअप करता है। एक डायटीश‍ियन भी है, जो उसके आहार का विशेष ध्यान रखता है।

एक रोटी के लिए मोहताज़ हुआ करता था दाऊद इब्राहिम

पैसों के दम पर आज दुनिया भर की नाक में 'दम' करने और टेररिस्ट सिंडिकेट चलाने वाले दाऊद इब्राहिम एक समय में रोटी के लिए मोहताज़ हुआ करता था। दाऊद के पिता कांस्टेबल थे और घर में अच्छा खाना तभी नसीब होता जब स्मगलिंग की दुनिया के बेताज बादशाह हाजी मस्तान और करीम लाला की बख्शीश घर में आती थी। [NEWS- दाऊद इब्राहिम का उत्तर प्रदेश से कनेक्शन]

इन्ही सबको बचपन से देखते हुए दाऊद बड़ा हुआ और खुद करीम लाला की गैंग में शामिल हो गया। 1980 के दशक में दाऊद का नाम मुंबई अपराध जगत में तेजी से उभरा और उसकी पहुंच बॉलीवुड से फिल्म जगत से लेकर सट्टे की दुनिया तक पहुंच गई।

जिस वक्त दाऊद ने जरायम की दुनिया में अपना कदम रखा था, उस वक्त उसका उसका पसंदीदा हथियार तलवारें, चाकू तथा देशी रिवॉल्‍वर तमंचा हुआ करती थीं। दाऊद अपने इन हथियारों को यूपी के रामपुर में बनवाया करता था। अब दाऊद AK56A तथा AK47 का प्रयोग करता है।

दाऊद ने लूट से दी थी जुर्म की दुनिया में दस्तक

बात 1977 की है जब दाऊद ने हाजी अली में स्मगलरों की बोट लूट ली थी। बस क्या था दाऊद जुर्म की दुनिया में चमकने वाला सितारा बन गया। देखते ही देखते दाऊद अंडरवर्ल्ड पर छा गया। अब मुंबई दाऊद की थी।

करीम लाला और हाजी मस्तान के साथ काम करते-करते दाऊद को समझ में आ गया था कि अगर जुर्म को कारोबार में बदलना है तो रिहाईश वारदात की जगह से दूर होनी चाहिए। दाऊद ने मुंबई की जग‍ह दुबई को अपना रिहाईश बनाया।

मुंबई ब्लास्ट, बाबरी मस्जिद कांड ने दाऊद को बना दिया आतंकवादी

बाबरी मस्जिद के बाद जिस तरह देश में दंगे भड़के उसने डॉन दाऊद को टेररिस्ट दाऊद बना दिया। दाऊद इब्राहिम 1993 मुंबई बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है। इसी आतंकी हमले के बाद दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्टवांटेड बन गया। [News- आईएसआई ने दाऊद को दी नरेंद्र मोदी के नाम की सुपारी]

पैसे और पावर के लिए कुछ भी कर सकने को तैयार दाऊद ने मुंबई में सीरियल ब्लॉस्ट करवाए। आपको बता दें कि 12 मार्च 1993 को मुंबई में 13 जगह ब्लास्ट हुए थे जिसमें 257 लोगों की मौत हुई थी। माना जाता है कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ था जिसे दाऊद ने थामा था।

दाऊद ने ले ली ISI की पनाह

  • भारत से मोस्टवांटेड होने के बाद दाऊद के पास कोई चारा नहीं था उसने ISI की पनाह ले ली।
  • पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के घेरे में रहकर दाऊद मुंबई पर राज करने लगा था।
  • दाऊद अपने नाम पर मुंबई में हफ्ता वसूली करवाता था।
  • दाऊद ने एशिया में हथियार, यूरोप में हेरोइन, साउथ अफ्रीका में सोना और ड्रग्स का बिजनेस शुरू किया।
  • मुंबई में बॉलीवुड फिल्म की फाइनेंसिंग से लेकर दुबई में रियल इस्टेट और कराची में शेयर डीलिंग शुरू की

दाऊद के पास है 7 बिलियन डॉलर की संपत्ति

सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार दाऊद के पास इस वक्त 7 बिलियन डॉलर यानी तकरीबन 35 हजार करोड़ की संपत्ति है। अब तक जुर्म के पेशे में रहकर किसी शख्स ने इतनी दौलत नहीं बनाई है। लेकिन कहते हैं आज भी दाऊद का दिल मुंबई के लिए धड़कता है।

दाऊद के पास हैं चार पासपोर्ट और चार पते

भारत ने पाकिस्तान के साथ साझा किए गए दस्तावेजों में दाऊद के चार पार्सपोर्ट की पूरी जानकारी दी है। इन पासपोर्टों में दो पाकिस्तान, एक यूएई और एक यमन द्वारा जारी किया गया है। एक पासपोर्ट जिसका नंबर G866537 है, इसे रावलपिंडी से जारी किया गया है। यूएई से जारी पासपोर्ट का नंबर A717288 और यमन से जारी पार्सपोर्ट का नंबर F823692 है।

पाकिस्तान से दाऊद को दूसरा पार्सपोर्ट कराची से जारी किया गया है, जो शेख अब्दुल के नाम से है। इसका नंबर A1332945 है। भारत ने पाकिस्तान को दाऊद के चार पते भी बताएं हैं। इसमें एक पता कराची के नूराबाद हिल एरिया का है, जहां दाऊद का बंगला है। इसके अलावा कराची के मार्गला रोड एफ-62 स्ट्रीट, हाउस नंबर-22 और 29 व क्लिफटन कराची में मोइन पैलेस के दूसरे माले पर भी दाऊद का घर है।

दाऊद के बारे में अब तक की 7 सबसे बड़े खुलासे

दाऊद से जुड़ी बातें पढ़ें यहां

दाऊद से जुड़ी बातें पढ़ें यहां

दाऊद के जीव से जुडी कई बातें हैं, जिन्हें शायद आप अब तक नहीं जानते। हम आगे स्लाइडर में आपको बतायेंगे। अगर विस्तार से पढ़ना चाहते हैं, तो वहीं पर लिंक पर जा सकते हैं।

कई कंपनियों से ज्यादा है D कंपनी की दौलत

कई कंपनियों से ज्यादा है D कंपनी की दौलत

बताया जाता है कि माफिया डान दाउद इब्राहिम के पास 12 हजार करोड रूपये से अधिक की दौलत है, जो दुनिया की कई कंपनियों की कुल संपत्ति से कहीं अधिक है। दाउद ने ये संपत्ति दुनिया के विभिन्न देशों में गैर कानूनी कारोबारी गतिविधियों से जमा की है।

पाकिस्‍तान में खुदा बन बैठा दाऊद

पाकिस्‍तान में खुदा बन बैठा दाऊद

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री जनरल परवेज मुशर्रफ भले ही यह कहें कि अंडरवर्ल्‍ड डॉन और डी कंपनी का सरगना दाऊद इब्राहिम की पाकिस्‍तान में पूजा की जाती है मगर भारत में वह एक गुंडा ही है। कराची में शहंशाह की तरह अय्याशी करने वाले दाऊद ने हिंदुस्तान में दहशत पैदा कर पाकिस्तान और इस्लामिक देशों में भले ही शोहरत बटोरी।

दाऊद ने बना ली थी अपनी कब्र

दाऊद ने बना ली थी अपनी कब्र

दुनिया का मोस्‍ट वांटेड क्रिमनल, अंडरवर्ल्‍ड डॉन और डी कंपनी का सरगना दाऊद इब्राहिम भले ही भारत से बाहर रहकर अपना साम्राज्‍य चलाता है मगर उसकी अंतिम इच्‍छा यही है कि मरने के बाद उसे भारत में ही दफन किया जाये। दाऊद ने अपने गुर्गों को मुंबई में खुद के लिये कब्र की जगह तलाश करने को क‍ही थी।

दुबई में चलती है सिर्फ दाऊदगिरी

दुबई में चलती है सिर्फ दाऊदगिरी

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ समाजसेवी और गांधीवादी अन्‍ना हजारे के आंदोलन की गूंज दुबई तक जा पहुंची। मगर वहां के प्रशासन और पुलिस ने अन्‍ना के इस मसाल को जलने से पहले ही बुझा दिया। इस बात को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता कि दुबई में सिर्फ दाऊदगिरी चल सकती है ना कि अन्‍नागिरी।

भारत की हार पर रोता था डॉन दाऊद इब्राहिम

भारत की हार पर रोता था डॉन दाऊद इब्राहिम

जिसने कईं सुहागिनों का सुहाग उजाड़ा हो, ना जाने कितनी मांओ की गोद सूनी कर दी हो और पता नहीं कितने लोगों की आंखों में आंसू दिये हों क्‍या वो कभी रो सकता है? आप कहेंगे ना लेकिन उसे रोता हुआ देखा गया है। बीसीसीआई के पूर्व सचिव जयवंत लेले ने दाउद इब्राहिम को लेकर यह सनसनीखेज खुलासा किया था।

फिक्सिंग और सट्टे को दाऊद का सपोर्ट

फिक्सिंग और सट्टे को दाऊद का सपोर्ट

आईपीएल मैचों पर हो रही सट्टेबाजी और फिक्सिंग के पीछे डी-कंपनी का हाथ होने की बात सामने आयी है। पिछले साल पकड़े गये सट्टेबाजों का सीधा संपर्क छोटा शकील के साथ था। इनके तार पाकिस्‍तान और दुबई में बैठे अंडरवर्ल्‍ड के अन्‍य लोगों से भी जुड़े थे। मलाड ने पूछताछ के दौरान सट्टेबाजी के पीछे दाऊद इब्राहिम का सपोर्ट होने की बात कही थी।

कपिल देव ने दाऊद को डांटकर भगाया था

कपिल देव ने दाऊद को डांटकर भगाया था

समय-समय पर दाऊद का नाम क्रिकेट से जोड़ा जाता रहा है। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और बल्‍लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने एक सनसनीखेज खुलासा किया था। वेंगसरकर ने कहा है कि अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने 1986 में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में आया था और सभी खिलाडि़यों को गाड़ी देने का ऑफर किया था। समय-समय पर दाऊद का नाम क्रिकेट से जोड़ा जाता रहा है। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और बल्‍लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने एक सनसनीखेज खुलासा किया था। वेंगसरकर ने कहा है कि अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने 1986 में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में आया था और सभी खिलाडि़यों को गाड़ी देने का ऑफर किया था।

Comments
English summary
Dawood Ibrahim's full Biography in your Hindi Language. Know all about Underworld Don in Life History of Dawood, who is residing in Pakistan. He is in Pakistan and most wanted criminal in Indian Government's list.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X