क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया की कई कंपनियों से ज्यादा है डी कंपनी की दौलत

Google Oneindia News

Dawood
दिल्‍ली। बताया जाता है कि माफिया डान दाउद इब्राहिम के पास 12 हजार करोड रूपये से अधिक की दौलत है, जो दुनिया की कई कंपनियों की कुल संपत्ति से कहीं अधिक है। दाउद ने ये संपत्ति दुनिया के विभिन्न देशों में गैर कानूनी कारोबारी गतिविधियों से जमा की है। भारतीय खुफिया एजेंसियों का कहना है कि विभिन्न गतिविधियों से कमायी गयी दाउद की संपत्ति 12 हजार करोड रूपये के आंकडे को पार कर गयी है और डी-कंपनी ने राष्‍ट्रकुल के कुछ देशों में ऐसे अपराधी गिरोहों से मजबूत संपर्क बना लिये हैं, जो हथियारों और मादक द्रव्यों की तस्करी में लिप्त हैं।

एक अधिकारी ने दाउद के बारे में ताजा खुफिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि दाउद न सिर्फ पाकिस्तान में बेधडक रह रहा है बल्कि वहां फल फूल भी रहा है। भारत का यह मोस्ट वांटेड अपराधी अपना गैर कानूनी कारोबार अन्य देशों में फैला रहा है और नये नये क्षेत्रों में कारोबार की संभावनाएं तलाश रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों को इस बात के ताजा सबूत मिले हैं कि डी-कंपनी कजाखस्तान, ताजिकिस्तान और अजरबैजान में तेल एवं खनन क्षेत्रा में भारी निवेश की योजना बना रही है।

शीर्ष खुफिया सूत्रों ने बताया कि दाउद के बारे में यह सूचना चार महीने से अधिक की अवधि के बीच यानी सितंबर से दिसंबर 2011 के बीच हासिल की गयी है। सूत्रों ने बताया कि डी-कंपनी पाकिस्तान के लाहौर, पेशावर और कराची शहरों से अपनी गतिविधियों का संचालन करती है। एजेंसियों ने दावा किया है कि दाउद ने कर की पनाहगाह समझे जाने वाले कई देशों में भारी रकम जमा की है। इन देशों में बहामास, बरमूडा, लक्जेमबर्ग, हांगकांग, साइप्रस शामिल हैं।

खबरों के मुताबिक विभिन्न एजेंसियों की जांच से खुलासा हुआ है कि डी-कंपनी तेल एवं खनन कारोबार में करोडों डालर निवेश की इच्छुक है । उल्लेखनीय है कि दाउद के खिलाफ इंटरपोल का रेड कार्नर नोटिस है और अल कायदा के साथ संबंध रखने के कारण अमेरिका ने उसे अंर्तराष्‍ट्रीय आतंकवादी घोषित किया। दाउद पर आरोप है कि 1993 में मुंबई में हुए बम विस्फोटों के पीछे उसका दिमाग था और उसने ही इस वारदात के लिए धन मुहैया कराया था। बताया जाता है कि दाउद और उसकी डी-कंपनी अवैध खनन, जाली नोट के प्रसार, सट्टेबाजी, हथियारों की तस्करी, रीयल इस्टेट, कमोडिटी बाजार निवेश और छोटे शहरों में कपडों के कारोबार में सक्रिय है।

Comments
English summary
Underworld Don Dawood Ibrahim's D Company is richer than any other company in world.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X