क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत की हार पर रोता था डॉन दाऊद इब्राहिम

Google Oneindia News

Underworld Don Dawood Ibrahim
दिल्‍ली। जिसने कईं सुहागिनों का सुहाग उजाड़ा हो, ना जाने कितनी मांओ की गोद सूनी कर दी हो और पता नहीं कितने लोगों की आंखों में आंसू दिये हों क्‍या वो कभी रो सकता है? आप शायद यही कह रहे होंगे कि नहीं, वह नही रो सकता मगर आपको बताते चलें कि वह भी कई बार रोता हुआ देखा गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं मोस्‍टवांटेड क्रिमनल, अंडरवर्ल्‍ड डॉन, डी कंपनी का सरगना और भारत से भगोड़ा घोषित अपराधी दाऊद इब्राहिम कास्‍कर उर्फ दाउद इब्राहिम की। बीसीसीआई के पूर्व सचिव जयवंत लेले ने दाउद इब्राहिम को लेकर यह सनसनीखेज खुलासा किया है कि उन्‍होंने क्रिकेट मैच में टीम इंडिया की हार के बाद दाऊद को रोते हुए देखा है।

एक मराठी न्‍यूज चैनल को दिये गये साक्षात्‍कार में लेले ने कहा कि उन्‍हें 1886-87 का वह वाकया याद है। भारत पाकिस्‍तान के बीच शारजाह में वन डे मैच खेला जा रहा था और भारत करीबी मुकाबलों से पाकिस्‍तान के हाथों हार रही थी। लेले की बात पर भरोसा किया जाये तो उस समय दाऊद ने यह ऐलान किया था कि अगर टीम इंडिया मैच जीत जाती है तो वह सभी खिलाडि़यों को उपहार के रूप में एक-एक टोयोटा कार देगा।

लेले ने कहा कि दाऊद ने यह ऐलान उस समय किया था जब एक मारुति की छोटी कार भी खरीद पाना बड़ी बात हुआ करती थी। अपने साक्षात्‍कर में लेले यहीं नहीं रूके उन्‍होंने बताया कि दाऊद ने इस बात की भी घोषणा की थी कि क्रिकेटरों के साथ टीम से जुड़े सारे अधिकारियों को भी उपहार में टोयोटा कार दिया जायेगा। दाऊद ने सारी बातों का ख्‍याल रखते हुए यह भी कहा था किसी भी खिलाडि़यों को कार लेने में कोई दिक्‍कत नहीं आयेगी और सभी खिलाडियों को कार की डिलेवरी घर पर दी जाएगी।

आपको बताते चलें कि जयवंत लेले इन दिनों खासा सुर्खियों में है। 2 नवंबर को उनकी किताब रिलीज हो रही है। लेले की आत्‍मकथा 'वेन आई वॉज देयर' में 1999-2000 के मैच फिक्सिंग प्रकरण पर रोशनी डाली गई है। उस समय लेले बोर्ड के सचिव थे जब बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन और अजय जडेजा पर मैच फिक्सिंग के आरोप में प्रतिबंध लगाया था।

Comments
English summary
Former BCCI secretary Jaywant Lele ‎reveals that underworld don Dawood Ibrahim used to cry whenever India lose a match.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X