क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैसे बढ़ी iPhone 1 से लेकर iPhone 14 तक यूजर्स की दीवानगी, जानें कितना बदल चुका है एप्पल आईफोन

एप्पल ने अपना पहला आईफोन 29 जून 2007 को लांच किया था और इन बीते डेढ़ दशकों में यह दुनिया की सबसे बड़ी फोन कंपनियों में से एक बन गयी है।

Google Oneindia News
craze for apple journey from iPhone 1 to iPhone 14 how much apple iphone changed

एप्पल ने कुछ समय पहले आईफोन मैन्युफैक्चरिंग और असेंबलिंग का काम भारत में भी शुरू कर दिया है। अब भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले 90 प्रतिशत आईफोन भारत में ही असेंबल किए जाते हैं। यह तो बात हुई असेंबलिंग की लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि आईफोन कहां मैन्युफैक्चर होते हैं? अगर नहीं तो आज हम इसी विषय पर बात करेंगे कि आईफोन कहां बनते हैं, कब लांच हुए, कब रिलीज हुए, कौनसे प्रोसेसर और चिप इस्तेमाल होते हैं। आईफोन 14 से लेकर पहले आईफोन तक आज हम सभी आईफोन पर चर्चा करेंगे।

आईफोन 1 - पहला आईफोन जून 2007 में लॉन्च हुआ था और जून 2008 को डिसकंटीन्यू कर दिया गया। आईफोन, आईफोन OS 1.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। शुरुआत से ही आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग फॉक्सकॉन करती है। एप्पल ने पहले आईफोन की लगभग 61 लाख यूनिट्स बेची थी।

आईफोन 3G - आईफोन 3G को जून 2008 को अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को में लांच किया गया और जून 2010 को डिसकंटीन्यू कर गया था। इसे फॉक्सकॉन के चीन स्थित प्लांट में मैन्युफैक्चर किया गया था। एप्पल ने मात्र एक हफ्ते में इसकी 10 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स बेची थी। आईफोन 3G, आईफोन OS 2.0 पर आधारित था।

आईफोन 3GS - आईफोन 3GS को सैन फ्रैंसिस्को में जून 2009 को लांच किया गया और सितंबर 2012 को इसे डिसकंटीन्यू कर दिया गया था। आईफोन 3GS, आईफोन OS 3.0 पर आधारित था। इस आईफोन को भी फॉक्सकॉन के चीन स्थित प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जाता था।

आईफोन 4 - एप्पल ने आईफोन 4 को जून 2010 को रिलीज़ किया और सितंबर 2013 को डिसकंटीन्यू कर दिया। यह A-4 चिप और आईफोन OS 4.0 पर आधारित मोबाइल था। आईफोन 4 को भी चीन के फॉक्सकॉन के प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जाता था। आईफोन 4 की बुकिंग शुरू होते ही पहले 24 घंटे में ही 6 लाख आईफोन बुक हो गए थे।

आईफोन 4S - आईफोन 4S एक बेहतरीन फोन था जिसे एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने कैलिफोर्निया में 4 अक्टूबर 2011 को लांच किया था और उसके अगले दिन स्टीव जॉब्स का निधन हो गया। आईफोन 4S को चीन के फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन के प्लांट्स में मैन्युफैक्चर किया जाता था। इसे फरवरी 2016 को डिसकंटीन्यू कर दिया गया था। एप्पल ने इसकी दुनियाभर में 6 करोड़ से भी ज्यादा यूनिट्स बेची। यह iOS 5.0 और एप्पल A5 चिप पर आधारित मोबाइल था।

आईफोन 5 - भारत में इसे नवंबर 2012 को रिलीज और सितंबर 2013 को डिसकंटीन्यू कर दिया गया। बाकी आईफोन की तरह यह भी चीन के फॉक्सकॉन के प्लांट में मैन्युफैक्चर किया गया था। आईफोन 5 के रिलीज के शुरुआती 3 दिनों में ही 5 लाख यूनिट्स बिक गए थे। यह A6 चिप और iOS 6.0 पर आधारित था।

आईफोन 5C और आईफोन 5S - एप्पल ने आईफोन 5C और आईफोन 5S को सितंबर 2013 को लांच किया था। आईफोन 5C को भारत में फरवरी 2016 में जबकि आईफोन 5S को मार्च 2016 में डिसकंटीन्यू किया गया। दोनों आईफोन को चीन की फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन द्वारा मैन्युफैक्चर किया गया था। यह A7 चिप और iOS 7.0 पर आधारित थे। एप्पल ने दोनों आईफोन को मिलाकर 1 करोड़ से भी ज्यादा यूनिट्स बेची थी।

आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस - सितंबर 2014 को आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस को रिलीज किया गया। इनकी मैन्युफैक्चरिंग चीन की फॉक्सकॉन ही करती थी। सितंबर 2018 में एप्पल ने इन्हें डिसकंटीन्यू कर दिया। यह आईफोनस A8 चिप और iOS 8.0 पर आधारित थे। एप्पल ने आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस की 22 करोड़ से भी ज्यादा यूनिट्स बेची।

आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस - एप्पल ने सितंबर 2015 में आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस को लांच किया और भारत में इसे एक महीने बाद रिलीज किया गया। यह आईफोन भी फॉक्सकॉन में मैन्युफैक्चर होते थे। गौरतलब है कि रिलीज के शुरुआती 7 दिनों में ही इसके 1.3 करोड़ यूनिट्स बेच दिए गए थे। सितंबर 2018 को इन दोनों को डिसकंटीन्यू कर दिया गया था। आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस A9 चिप और iOS 9.0 पर आधारित थे।

आईफोन SE - एप्पल ने आईफोन SE को मार्च 2016 को लॉन्च किया सितंबर 2018 में डिसकंटीन्यू कर दिया। आईफोन SE भी चीन की फॉक्सकॉन में बनते थे लेकिन भारतीय मार्केट के लिए इसे विस्ट्रॉन मैन्युफैक्चर करती थी। आईफोन SE A9 चिप और iOS 9.3 पर आधारित था।

आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस - एप्पल ने सितंबर 2016 को आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को सितंबर 2016 में लांच किया लेकिन भारत में इसे महीने भर बाद रिलीज किया गया। यह आईफोन भी चीन के फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन के प्लांट में मैन्युफैक्चर किये गए, हालांकि भारत के लिए इन्हें विस्ट्रॉन मैन्युफैक्चर करती थी। तीन साल बाद, सितंबर 2019 दोनों मोबाइल्स को डिसकंटीन्यू कर दिया गया था। आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस A10 फ्यूजन चिप और iOS 10.0 पर आधारित थे।

आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस - एप्पल ने सितंबर 2017 को आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस को रिलीज किया था। यह भी फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन के प्लांट में बनते थे, लेकिन भारत के लिए इस फोन को विस्ट्रॉन ने मैन्युफैक्चर किया। अप्रैल 2020 इन दोनों को डिसकंटीन्यू कर दिया गया। आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस A11 बायोनिक चिप और iOS 11.0 पर आधारित थे। एप्पल ने इनकी 8.6 करोड़ से भी ज्यादा यूनिट्स दुनिया भर में बेची थी।

आईफोन X - एप्पल ने आईफोन X को नवंबर 2017 में रिलीज किया और सितंबर 2018 को डिसकंटीन्यू कर दिया। यह भी फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन द्वारा मैन्युफैक्चर किये गए थे। आईफोन X A11 बायोनिक चिप और iOS 11.0.1 पर आधारित था। आईफोन X अपने रिलीज़ के समय सबसे बेहतरीन फोन था और सर्वाधिक सुर्खियों में रहा।

आईफोन XR, आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स - एप्पल ने सितंबर 2018 को आईफोन XR, आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स को एक साथ लांच किया। यह सभी फॉक्सकॉन के प्लांट में मैन्युफैक्चर किये गए थे। एक साल बाद इन्हें डिसकंटीन्यू कर दिया गया था। यह A12 बायोनिक चिप और iOS 12.0 पर आधारित थे।

आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो, आईफोन 11 प्रो मैक्स - एप्पल ने सितंबर 2019 को इन सभी आईफोन को लांच किया था। इन सभी आईफोन को भी चीन के फॉक्सकॉन के प्लांट में मैन्युफैक्चर किया गया था। एप्पल ने इन सभी आईफोन की 16.5 करोड़ से भी ज़्यादा यूनिट्स बेची थी। सितंबर 2022 को इन आईफोन को डिसकंटीन्यू कर दिया गया था। ये सभी आईफोन A13 बायोनिक चिप और iOS 13.0 पर आधारित थे।

आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स - एप्पल ने अक्टूबर 2020 को इन सभी आईफोन को लांच किया था। यह सभी आईफोन चीन के फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन के प्लांट में मैन्युफैक्चर किये गए थे। आईफोन 12 मिनी को 7 सितंबर 2022 को डिसकंटीन्यू कर दिया गया था। ये सभी आईफोन A14 बायोनिक चिप और iOS 14.0 पर आधारित थे। आज की तारीख में आईफोन 12 की कीमत ₹56,000 से शुरू है।

आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो, आईफोन 13 प्रो मैक्स - एप्पल ने 14 सितंबर 2021 को इन सभी आईफोन को लांच किया था। यह सारे आईफोन चीन के फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन के प्लांट में मैन्युफैक्चर किए गए हैं। इनमें A15 बायोनिक चिप और iOS 15.0 पर आधारित है।

आईफोन 14, आईफोन 14 मिनी आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 प्रो मैक्स - एप्पल ने सितंबर 2022 को इन सभी आईफोन को लांच किया था। यह भी चीन के फॉक्सकॉन प्लांट में मैन्युफैक्चर किए गए है। ये सभी आईफोन A15 बायोनिक चिप और iOS 16.0 पर आधारित हैं।

यह भी पढ़ें: Women as Commando: क्या है MARCOS, कैसे होती है इनकी भर्ती और ट्रेनिंग

English summary
craze for apple journey from iPhone 1 to iPhone 14 how much apple iphone changed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X