क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

flashback 2021: फिल्म जगत के वो सितारे, जो इस साल दुनिया को कह गए अलविदा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 16 दिसंबर: साल 2021 अब अपने अंतिम पड़ाव में हैं। साल 2021 भी 2020 की तरह बुरा दौर लेकर आया है। एक तरह जहां कोरोना वायरस ने लाखों लोगों की जान ले ली। तो वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कई बड़ी हस्तियों ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इन मशहूर हस्तियों के निधन ना सिर्फ फैंस को गमगीन किया बल्कि इंडस्ट्रीज में एक बड़ा स्थान खाली कर गए। जिसे भर पाना शायद ही संभव हो। देखिए 2021 में अबतक हमने कितनी मशहूर हस्तियों को खोया है।

दिलीप कुमार

दिलीप कुमार

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार को इस साल 7 जुलाई को निधन हो गया था। बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग ने मुंबई के अस्पताल में 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वह पिछले काफी वक्त से बीमार थे। दिलीप कुमार को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए ट्रेजडी किंग के नाम से जाना जाता था। उन्होंने अपने दौर में वो शानदार काम किया, जिसकी वजह से वह आज भी सबके दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं। दिलीप कुमार ने दीदार, देवदास और मुगल-ए-आजम जैसी फिल्म में सीरियस एक्टिंग करके अपनी अलग पहचान बना ली थी। जिसकी वजह से वह ट्रेजडी किंग कहलाए।

सिद्धार्थ शुक्ला

सिद्धार्थ शुक्ला

फेमस टीवी एक्टर और बिग बॉस बिनर सिद्धार्थ शुक्ला का महज 40 साल की उम्र में इस साल 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में सदमे की लहर दौड़ गई थी। उन्हें ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3, बालिका वधू और दिल से दिल तक में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था। वह रियलिटी शो बिग बॉस 13 के विजेता थे। सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2008 में टीवी शो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंनें 'जाने पहचाने से अजनबी', 'सीआईडी', 'बालिका वधू' और 'लव यू जिंदगी' जैसे टीवी शोज और कई रियलिटी शोज में नजर आए।

पुनीत राजकुमार

पुनीत राजकुमार

कन्नड़ फिल्म के सुपरस्टार और कई हिट फिल्म देकर लोगों के दिलो पर राज करने वाले सुपरस्टार पुनीत राजकुमार की हार्ट अटैक से इस साल अक्टूबर में मृत्यु हो गई। उन्होंने 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा दिया। पुनीत राजकुमार दिवंगत अभिनेता राजकुमार के बेटे थे और अपने पिता की तरह ही उनके परिवार ने पुनीत की आंखें भी दान की हैं। उनकी पॉपुलरटी का अंदाजा इस बात से ही लगाई जा सकता है कि, उनके अंतिम दर्शन के लिए लाखों लोग आए थे।

सुरेखा सीकरी

सुरेखा सीकरी

हिंदी रंगमंच के दिग्गज, सीकरी तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और एक फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानिक सुरेखा सीकरी का 16 जुलाई को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। वह 76 वर्ष की थीं। एक्ट्रेस पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी। दो बार ब्रेन स्ट्रोक भी आ चुका था। 73 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता। सुरेखा सीकरी को यह अवॉर्ड 'बधाई हो' फिल्म के लिए मिला है। इस फिल्म में सुरेखा ने दादी का किरदार निभाया था। सीकरी ने 'तमस', 'मम्मो', 'सलीम लंगड़े पे मत रो', 'ज़ुबेदा', 'बधाई हो' जैसी फिल्में की हैं और धारावाहिक 'बालिका वधू' में निभाए उनके 'दादी सा' के किरदार को भी काफी लोक्रपियता मिली थी।

राजीव कूपर

राजीव कूपर

पृथ्वीराज कपूर के पोते और राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर का इस साल फरवरी में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वह 58 साल के थे। राज कपूर के छोटे बेटे राजीव कपूर का बॉलीवुड में करियर ज्यादा अच्छा नहीं रहा। उन्होने अपने पिता के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' हो गई से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद कुछ ही फिल्मों में वह नजर आए थे।

बिक्रमजीत कंवरपाल

बिक्रमजीत कंवरपाल

टीवी और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का इस साल मई में निधन हो गया। वह कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे थे। बिक्रमजीत केवल 52 साल के थे। बिक्रमजीत कंवरपाल ने साल 2003 में इंडियन आर्मी से रिटायर होने के बाद ऐक्टिंग में डेब्यू किया था। बिक्रमजीत ने 'पेज 3', 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द इयर', 'आरक्षण', 'मर्डर 2', '2 स्टेट्स' और 'द गाजी अटैक' जैसी कई फिल्मों में काम किया था। पिछली बार बिक्रमजीत सुपरहिट वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में दिखाई दिए थे।

राज कौशल

राज कौशल

बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी और डायरेक्टर राज कौशल का 30 जून को कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया था। राज कौशल पेशे से प्रोड्यूसर और स्टंट डायरेक्टर थे। मंदिरा बेदी और राज कौशल की शादी 1999 में हुई थी। राज कौशल भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे और फिल्म डायरेक्शन और प्रॉडक्शन का काम करते थे। राज ने 'प्यार में कभी कभी', 'शादी का लड्डू', 'माय ब्रदर निखिल' और 'एंथनी कौन है' जैसी फिल्में प्रोड्यूस की थीं।

इस साल इन 5 सेलेब्रिटी ने अलग होने का किया फैसला, एक की खबर सुनकर तो फैंस रह गए थे हैरानइस साल इन 5 सेलेब्रिटी ने अलग होने का किया फैसला, एक की खबर सुनकर तो फैंस रह गए थे हैरान

अमित मिस्त्री

अमित मिस्त्री

गुजरात के लोकप्रिय अभिनेता अमित मिस्त्री का इस साल अप्रैल में कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया था। वे 47 साल के थे। अपने करियर में उन्होंने कई चर्चित फिल्मों में काम किया था। इनमें क्या कहना, एक चालिस की लास्ट लोकल, 99, शोर इन द सिटी, यमला पगला दीवाना, बे यार, ए जेंटलमैन और अमेजन प्राइम सीरीज बैंडिश बैंडिट्स जैसी फिल्में शामिल हैं। मित गुजरात के मंझे हुए अभिनेताओं में से थे। उन्होंने थियेटर में भी काम किया था।

English summary
flashback 2021 Celebrities Who Died In 2021 Dilip Kumar, Sidharth Shukla, Puneeth Rajkumar and more
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X