क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन से ना हों परेशान, बैंक घर पर पहुंचाएगा कैश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च रात 8 बजे लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि मेरी आप सभी लोगों से अपील है कि अगले 21 दिन तक घर से बाहर ना निकलें। लॉकडाउन के बाद लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए हर संभव इंतजाम किए जा रहे हैं। बैंकिंग की सुविधाएं मुहैया कराना लोगों के लिए काफी अहम है। लेकिन लॉकडाउन के बीच आपको कैश निकालने के लिए एटीएम या बैंक ना जाना पड़े इसके लिए बैंक आपके लिए खास सेवा लेकर आया है।

कैसे घर बैठे पाएं कैश

कैसे घर बैठे पाएं कैश

लॉकडाउन के दौरान अगर आपको कैश की जरूरत है तो आपको कतई घबराने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे बैंक से कैश मंगा सकते हैं। यह खास सुविधा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक जैसे कई बड़े बैंक ग्राहको के लिए लेकर आए हैं। अगर आपको कैश अपने घर मंगवाना है तो इसके लिए आपको Bank@homeservice पर लॉगइन करना होगा, या फिर आपक कस्टमर केयर पर भी फोन करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। नकद मंगवाने के लिए आपको सुबह 9 बजे से 2 बजे के बीच अनुरोध करना होगा। दो घंटे के भीतर आपको जरूरत का पैसा मिल जाएगा। आप दो हजार से दो लाख रुपए तक मंगा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको 50 रुपए की एकमुश्त शुल्क देना होगा। इसपर 18 फीसदी का टैक्स लगेगा, यानि आपको कुल 60 रुपए का भुगतान घर पर पैसे मंगवाने के लिए करना पड़ेगा।

Recommended Video

Coronavirus:India Lockdown की वजह से नहीं पहुंच पा रहे ATM तो करें ये | वनइंडिया हिंदी
तमाम बैंकों से हासिल कर सकते हैं ये सुविधा

तमाम बैंकों से हासिल कर सकते हैं ये सुविधा

स्टेट बैंक अपने 40 करोड़ ग्राहकों को घर पर कैश मंगवाने और पैसा जमा करने की सुविधा देता है। यह सुविधा वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग या फिर विशेष पंजीकरण वाले ग्राहगों को मुहैया कराई जाती है। इसके लिए 1000 रुपए का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है। वहीं एचडीएफसी बैंक भी नकद मुहैया कराता है। एचडीएफसी बैंक पांच हजार से 25 हजार रुपए तक की यह सुविधा देता है। इसके लिए 100-200 रुपए तक का शुल्क लिया जाता है। वहीं कोटक, एक्सिस, और अन्य बैंकों से आप इस सुविधा का लाभ कुछ शर्तों के साथ बैंक के ऐप के जरिए हासिल कर सकते हैं।

वित्त मंत्री ने दी थी तीन बड़ी सुविधाएं

वित्त मंत्री ने दी थी तीन बड़ी सुविधाएं

इससे पहले मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लोगों के लिए खास छूट का ऐलान किया था। 30 जून तक किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं, जिसके लिए किसी बी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। साथ ही डिजिटल बैंकिंग के इस्तेमाल पर आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा, साथ ही बैंक में न्यूनतम राशि रखने की शर्त को खत्म कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना के बाद आया हंता वायरस, जानिए कैसे फैलता है, क्या है लक्षणइसे भी पढ़ें- कोरोना के बाद आया हंता वायरस, जानिए कैसे फैलता है, क्या है लक्षण

English summary
Bank will come to your home to deliver cash to you in lockdown cooronavirus covid-19.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X