क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इन सेंटरों पर भूलकर भी ना बनवाएं आधार कार्ड, सरकार ने किया बैन

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों आधार बहुत सारी चीजों के लिए जरूरी हो गया है और ऐसे में सभी लोग जल्द से अपना आधार बनवा लेना चाहते हैं। आधार बनवाइए, लेकिन आपको होशियार भी रहने की जरूरत है। आधार बनवाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जहां से आप आधार बनवा रहे हैं, वह कोई फर्जीवाड़ा तो नहीं कर रहा है। यूआईडीएआई ने कहा है कि उसने अभी तक 49000 ऐसे ऑपरेटर्स को ब्लैकलिस्ट कर दिया है, जो लोग आधार बनाने के लिए अधिक पैसे ले रहे थे।

5 साल के लिए ब्लैकलिस्ट

5 साल के लिए ब्लैकलिस्ट

यूआईडीएआई ने बताया कि उन्हें बहुत सारी ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि आधार बनवाने के लिए उनसे अधिक पैसे लिए जा रहे थे। इसके बाद इन शिकायतों के आधार पर ऐसे ऑपरेटर्स के खिलाफ एक्शन लिया गया। यूआईडीएआई ने बताया कि अगर कोई ऑपरेटर आधार कार्ड बनाने के लिए अधिक पैसे लेता है तो उसे 5 साल के लिए ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है।

लग सकता है जुर्माना

लग सकता है जुर्माना

इसके अलावा एनरोलमेंट एजेंसी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा। दिसंबर 2016 से लेकर अब तक 6100 से भी अधिक ऐसे ऑपरेटर्स पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है, जो आधार के लिए अधिक पैसों की मां करते थे। इसके अलावा जुलाई 2017 से लेकर अब तक 466 मामलों में 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

ऐसी शिकायतों पर होता है एक्शन

ऐसी शिकायतों पर होता है एक्शन

यूआईडीएआई ने भी कहा है कि वह ऐसी शिकायतों का खूब स्वागत करते हैं गलत काम कर रहे ऑपरेटर्स पर एक्शन भी लेते हैं। आधार को लेकर सरकार ने जून में ही सभी एनरोलमेंट ऑपरेटर्स को दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे। तो अगर आप भी आधार बनवाने जा रहे हैं या कोई जानकारी अपडेट करवाने जाते हैं और आपसे अधिक पैसे मांगे जाते हैं तो तुरंत इसकी शिकायत करें।

English summary
49000 fraudulent operators blacklisted by UIDAI
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X