क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोन के नाम पर ढाई लाख गायब कर दिए

Google Oneindia News

Thugs cheated 35 lakhs
नई दिल्ली। 35 लाख रुपये का लोन दिलाने के नाम पर एक कंपनी को ठग ने ढाई लाख की चपत लगा दी। सेक्टर-3 स्थित मसाला बनाने वाली एक कंपनी के अकाउंटेंट सतीश चंद्र गुप्ता ने थाना सेक्टर-20 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीस दिन पहले उनकी कंपनी में लगातार लोन दिलाने के लिए फोन आ रहे थे।

उन्होंने 35 लाख रुपये लोन दिलाने का वायदा किया। कंपनी ने लोन के लिए जरूरी कागजात एक बीमा कंपनी के कथित एजेंट को उपलब्ध कराए। कंपनी आए एजेंट ने इसके बदले चार चेक लिए। पता चला कि एक चेक से कंपनी के खाते से ढाई लाख रुपये विड्राल कर लिए गए हैं। जब कंपनी ने एजेंट को फोन किया तो वह नंबर बंद मिला। बीमा कंपनी से संपर्क किया गया तो पता चला कि कंपनी ने कोई लोन दिलाने के लिए किसी को भेजा ही नहीं था।

उधर मंडावली मुथूट फाइनेंस डकैती और एमएस पार्क 10 लाख लूट के बाद हत्या मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड को दबोचने का दावा किया है। आरोपी की पहचान रोहताश चौहान (43) के रूप में हुई है। उत्तर-पूर्वी और पूर्वी जिला पुलिस की संयुक्तटीम ने रोहताश को कोलकाता के हुगली से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 23 लाख रुपये के जेवरात और तीन लाख रुपये कैश बरामद किया है। रोहताश ने माल को करावल नगर स्थित अपने घर के चूल्हे में छिपाया हुआ था।

उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्तसंजय कुमार जैन ने बताया कि गत 31 जनवरी को एमएस पार्क इलाके के राम नगर में बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर विनोद नामक रिकवरी एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी थी और दस लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने मामले में नासिर, सतपाल और राज किशोर उर्फ कप्तान नामक आरोपियों को पहले ही दबोच लिया था। पुलिस को रोहताश की तलाश थी।

दूसरी ओर 10 मई को मंडावली थाना क्षेत्र के पांडव नगर मुथूट फाइनेंस में हुई करोड़ों की लूट में भी पुलिस को रोहताश की तलाश थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि रोहताश नेपाल बार्डर के पास पश्चिम बंगाल में छिपा हुआ है। जांच के बाद पुलिस ने रोहताश को कोलकाता के हुगली से दबोच लिया। पूछताछ में रोहताश ने हत्या और मुथूट फाइनेंस लूट मामले में शामिल होने की बात कबूल की।

English summary
Thugs cheated 35 lakhs from a company's accountant in the name of a loan. Satish Chandra Gupta, filed a report.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X