क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T20 World Cup 2022 में ये 5 तेज गेंदबाज होंगे भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा, आवेश की जगह मुश्किल

एशिया कप के बाद अब इस साल के अंत में टी20 विश्वकप 2022 होना है। इसको लेकर सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी कर रही हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 11 सितंबर: एशिया कप के बाद अब इस साल के अंत में टी20 विश्वकप 2022 होना है। इसको लेकर सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी कर रही हैं। भारतीय टीम भी लगातार नए-नए खिलाड़ी और कॉम्बिनेशन को परख रही है। कई पूर्व क्रिकेटर भी विश्वकप के लिए भारतीय स्क्वॉड पर अपनी राय दे रहे हैं। इस बीच दिग्गज भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने दावा किया है कि विश्वकप स्क्वॉड में 5 तेज गेंदबाज होंगे। इनमें जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup में KL, रोहित, विराट को ड्रॉप किया जा सकता? फैंस के सवाल पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया जवाबये भी पढ़ें: T20 World Cup में KL, रोहित, विराट को ड्रॉप किया जा सकता? फैंस के सवाल पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया जवाब

भुवी पावरप्ले में करें गेंदबाजी

भुवी पावरप्ले में करें गेंदबाजी

उन्होंने कहा कि चाहर और अर्शदीप टी20 फॉर्मेट में अच्छी फॉर्म में हैं, सिंह ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी भी की है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में उथप्पा ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार पावरप्ले में अपने पहले तीन ओवर और पारी के बीच में या आखिरी में एक ओवर करेंगे। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर, बुमराह और पटेल के अलावा भारत चाहर और अर्शदीप सिंह को टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया ले जाएगा। वहीं हार्दिक पांड्या छठे तेज गेंदबाज के रूप में काम करेंगे।

डेथ के लिए ये गेंदबाज मुफीद

डेथ के लिए ये गेंदबाज मुफीद

उथप्पा ने कहा कि भुवी पहले 6 में से तीन ओवर और मिडिल या डेथ में एक ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि हमारे पास हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह मुख्य रूप से डेथ में गेंदबाजी करेंगे। भुवी डेथ ओवर में एक ओवर करेंगे या फिर मिडिल में विकेट की जरूरत पड़ने पर उन्हें आजमाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है भारत 5 गेंदबाजों के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएगा। इनमें अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल शामिल होंगे। हार्दिक पांड्या छठे भारतीय तेज गेंदबाज होंगे।

आवेश की जगह मुश्किल

आवेश की जगह मुश्किल

वहीं आवेश खान को लेकर उथप्पा ने कहा कि एशिया कप में उनके खराब प्रदर्शन के बाद विश्वकप स्क्वॉड में जगह मिलना मुश्किल है। वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की भी वापसी हो रही है। बता दें कि एशिया कप 2022 से पहले चोट के कारण जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। ऐसे में भारतीय टीम सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों के साथ टूर्नामेंट में खेली थी। बाद में आवेश खान भी वायरल फीवर के चलते कुछ मुकाबले नहीं खेले। उनके जगह रिजर्व प्लेयर दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया था।

English summary
Robin Uthappa said Jasprit Bumrah Harshal Patel Bhuvneshwar Kumar Arshdeep Singh Deepak Chahar Indian squad T20 World Cup
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X