क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कहां खेले जायेंगे IPL 2022 के प्लेऑफ मैच, इन दो शहरों का नाम सबसे आगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज हो चुका है और सभी टीमें प्लेऑफ तक पहुंचने के लिये अपना पूरा जोर लगा रही है। जहां कुछ टीमें अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ना चाहेंगी, तो वहीं पर कुछ टीमें जो अब तक संघर्ष करती नजर आयी हैं वो अपनी कमजोरियों को दूर कर जीत की राह पर लौटना चाहेगी। इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार 10 टीमें खेलती नजर आ रही है, जिसकी वजह से प्रारूप में भी बदलाव किया गया है और यह टूर्नामेंट पहले से ज्यादा रोमांचक बन गया है।

IPL 2022
Photo Credit: BCCI/IPL

उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट में इस बार 74 मैच खेले जाने हैं, जिसके तहत 70 लीग मैचों का आयोजन मुंबई और पुणे के 4 स्टेडियम में किया जाना है, हालांकि प्लेऑफ के लिये अभी तक वेन्यू का ऐलान नहीं किया गया है। इस बीच प्लेऑफ के लिये मेजबान शहरों के नाम की रिपोर्ट सामने आयी है, जिसमें इन दो जगहों को शामिल किया गया है।

और पढ़ें: ICC ने जारी की महिला विश्वकप 2022 की प्लेइंग 11, किसी भारतीय प्लेयर को नहीं मिली जगह

इन दो शहरों को दी जा सकती है मेजबानी

इन दो शहरों को दी जा सकती है मेजबानी

रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा है कि लखनऊ और अहमदाबाद को प्लेऑफ की मेजबानी दी जा सकती है, इससे पहले माना जा रहा था कि प्लेऑफ के सभी मैचों का आयोजन अहमदाबाद में किया जायेगा। हालांकि अब लखनऊ के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। फिलहाल अभी वेन्यू को लेकर आखिरी फैसला लिया जाना बाकी है।

इस वजह से मिलेगी मेजबानी

इस वजह से मिलेगी मेजबानी

सूत्रों के अनुसार लखनऊ और अहमदाबाद की दो नयी टीमों के जुड़ने की वजह से इन दो शहरों को प्लेऑफ की मेजबानी के अधिकार दिये जा सकते हैं। अगर सारी चीजें प्लान के अनुसार हुई तो लखनऊ में पहले क्वालिफॉयर का आयोजन किया जायेगा जबकि अहमदाबाद में एलिमिनेटर, दूसरा क्वालिफायर और फाइनल आयोजितन किया जायेगा।

जल्द लिया जा सकता है फैसला

जल्द लिया जा सकता है फैसला

स्पोर्टस तक से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा,'लखनऊ और अहमदाबाद के इस साल जुड़ने की वजह से यह काफी अच्छा होगा कि प्लेऑफ मैचों का आयोजन भी इन शहरों में किया जायेगा। कुछ दिन पहले तक हमने यही चर्चा की थी। हमारे कुछ अधिकारी इस मुद्दे पर सहमत हैं और हमने सोचा है कि जल्द ही हम इस मुद्दे पर बैठक करेंगे और सबकुछ हमारी चर्चा के अनुसार हुआ तो आप लखनऊ और अहमदाबाद के मैदान पर प्लेऑफ मैच खेलते हुए देख सकेंगे।'

गौरतलब है कि फिलहाल आईपीएल के सभी मैचों का आयोजन पुणे के एमसीए, मुंबई के वानखेड़े, सीसीआई ब्राबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। आपको बता दें कि 70 लीग मैचों के साथ ही 2 प्लेऑफ, एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मैच खेला जाना है।

English summary
IPL 2022 Reports Claims Playoff Matches likely to be played in Lucknow and Ahmedabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X