मेट्रो से सफर करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें, इन 10 स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ट्रेन
Noida Metro Rail Corporation, नोएडा। एक्वा लाइन मेट्रो से ऑफिस आने-जाने वाले यात्रियों के लिए ये खबर बेहद खास है। दरअसल, पीके आवर्स के दौरान यात्रियों के यात्रा समय को कम करने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने 'फास्ट ट्रेन' चलाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत ये ट्रेनें सप्ताह के दिनों में पीक आवर्स के दौरान कम सवारियों वाले स्टेशनों को छोड़ देंगी। एनएमआरसी ने कहा कि इस योजना को फरवरी के दौरान लागू किया जाएगा।

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, एक्वा लाइन मेट्रो 21 में से 10 मेट्रो स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। यानी सुबह 8-11 और शाम के 5-8 के बीच एक्वा लाइन मेट्रो को कम यात्रियों वाले स्टेशनों पर नहीं रोका जाएगा। बयान के अनुसार, जिन स्टेशनों को छोड़ दिया जाएगा, वे हैं- सेक्टर 50, सेक्टर 101, सेक्टर 81, सेक्टर 83, सेक्टर 143, सेक्टर 144, सेक्टर 145, सेक्टर 146, सेक्टर 147 और सेक्टर 148।
In order to reduce travel time of Aqua Line commuters, Noida Metro Rail Corporation (NMRC) has decided to introduce 'Fast Trains'. These trains will skip the stations having low ridership during peak hours. The plan will be implemented soon: NMRC pic.twitter.com/0k6ThkAGVG
— ANI UP (@ANINewsUP) February 1, 2021
एनएमआरसी के इस फैसले से सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो के बीच के सफर में 10 मिनट का समय कम हो जाएगा। एनएमआरसी के मुताबिक, अबतक सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के डिपो की दूरी तय करने में औसतन 45 मिनट 43 सेकंड लगते हैं। 10 स्टेशनों पर ना रुकने से यह समय घटकर 36 मिनट 40 सेकंड के बीच हो जाएगा। एक बार लागू होने वाली यह व्यवस्था, एक्वा लाइन के यात्रियों के यात्रा समय को नौ मिनट कम कर देगी। तेज ट्रेनें अन्य स्टेशनों के बीच चलने वाले समय को भी कम करेंगी।
सोमवार से शुक्रवार तक पीक ऑवर के दौरान इस ट्रेन की फ्रिक्वेंसी 7.5 मिनट होगी, जबकि नॉन पीक ऑवर में यह 10 मिनट होगा. जबकि शनिवार और रविवार को सभी स्टेशनों पर रुकने के साथ ही ट्रेन की फ्रिक्वेंसी 15 मिनट होगी। एनएमआरसी ने कहा कि ट्रेन के संचालन में किए गए इस बदलाव को लेकर लोगों को व्यापक तरीके से सूचित किया जा रहा है। संबंधित सभी मेट्रो स्टेशन पर इसके बारे में सूचना दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश में DL के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार, पासपोर्ट की तर्ज पर मिलेगा तत्काल