क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय अमेरिकी राजेश सुब्रहमण्‍यम बने फेडएक्‍स एक्‍सप्रेस के प्रेसीडेंट और CEO

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। भारतीय अमेरिकी राजेश सुब्रहमण्‍यम को फेडएक्‍स एक्‍सप्रेस का प्रेसीडेंट और सीईओ नियुक्‍त किया गया है। अमेरिकी कंपनी फेडएक्‍स एक्‍सप्रेस अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर की कुरियर डिलीवरी सर्विस है। सुब्रहमण्‍यम वर्तमान समय में फेडएक्‍स कॉरपोरेशन के एग्जिक्‍यूटिव वाइस प्रेसीडेंट, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और कम्‍यूनिकेशंस ऑफिसर हैं। एक जनवरी 2019 से वह अपना कार्यभार संभाल लेंगे। सुब्रहमण्‍यम, डेविड एल कनिंघम की जगह लेंगे। कंपनी का हेडक्‍वार्टर टेनेसी में है और सुब्रहमण्‍यम का ऑफिस यही पर होगा।

Rajesh-Subramaniam-fedex-express

आईआईटी बॉम्‍बे से ग्रेजुएट

सुब्रहमण्‍यम, आईआईटी बॉम्‍बे से ग्रेजुएट हैं और तिरुवंतपुरम के रहने वाले हैं। वह पिछले 27 वर्षों से फेडएक्‍स के साथ हैं। कंपनी में उन्‍होंने एग्जिक्‍यूटिव स्‍तर की कई पोस्‍ट्स की जिम्‍मेदारियों को पूरा किया है। उन्‍होंने अपना करियर मेमफिस के साथ शुरू किया था। इसके बाद वह वह हांग कांग चले गए। यहां उन्‍होंने एशिया पैसेफिक रीजन में मार्केटिंग और कस्‍टमर सर्विस का जिम्‍मा संभाला। सुब्रहमण्‍यम ने कनाडा में फेडएक्‍स एक्‍सप्रेस के प्रेसीडेंट के तौर पर अपना जिम्‍मा संभाला और इसके बाद वह इंटरनेशनल मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट बनकर अमेरिका आ गए।

साल 2013 में उन्‍हें मार्केटिंग में एग्जिक्‍यूटिव वाइस प्रेसीडेंट के तौर पर प्रमोट किया गया। साल 2017 में उन्‍हें एग्जिक्‍यूटिव वाइस प्रेसीडेंट और चीफ मार्केटिंग और कम्‍यूनिकेशंस ऑफिसर बनाया गया। कंपनी की ओर से उन्‍हें यह जिम्‍मेदारी सौंपते हुए बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है, 'अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर राज का नजरिया और उनके पास मौजूद विशाल अनुभव उन्‍हें इस योग्‍य बनाता है कि वह सबसे बड़ी ऑपरेटिंग कंपनी को लीड कर सकें।' सुब्रहमण्‍यम ने साइराक्‍यूस यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में एमएससी किया। इसके बाद ऑस्टिन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्‍सास से एमबीए की पढ़ाई पूरी की।

English summary
Indian American Rajesh Subramaniam named as the President and CEO of US Multinational courier delivery service FedEx Express.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X