क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जुलाई 2019 अब तक के सबसे गर्म जुलाई में से एक

Google Oneindia News

बेंगलुरु। जुलाई खत्म हो चुका है, लेकिन बेंगलुरु को अब भी अच्‍छी बारिश नसीब नहीं हुई है। रोज़ बादल आते हैं, गड़गड़ाते हैं और चले जाते हैं। वहीं असम में बाढ़ का कहर जारी है और गुजरात के कई हिस्से भारी बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ से ग्रस्त हैं। वहीं मुंबई में मूसलाधार बरसात और 15 जुलाई के अंतिम सप्ताह के बाद से दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार में बारिश का रुख देख आपको ऐसा लग रहा होगा, कि चलो जुलाई में कुछ तो राहत मिली। लेकिन क्या आप जानते हैं- जुलाई 2019 अब तक के सबसे गर्म जुलाई में से एक रहा।

वेदर एट्रीब्यूशन ग्रुप की एक रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2019 अब तक के सबसे गर्म जुलाई में रहा। इससे पहले 2016 के जुलाई माह में इतनी गर्मी पड़ी थी। 1 से 29 जुलाई के बीच दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रिकॉर्ड किये गये तापमान पर आधारित आईपीसीसी की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2019 का तापमान औद्योगिकीकरण के पहले के समय से 1.2 डिग्री अधिक रहा। अगर साल 2019 के बीते सात महिनों को देखें तो जुलाई का महीना गर्मी के मामले में चौथे स्‍थान पर रहा। वहीं जून 2019 सबसे गर्म था। वहीं अगर बीते चार सालों की बात करें तो चारों वर्ष सबसे गर्म वर्षों में से एक रहे।

दुनिया पर जलवायु परिवर्तन का कहर

जुलाई के अंतिम तीन चार दिनों में पश्चिमी यूरोप में दूसरी रिकॉर्ड स्‍तर पर हीट वेव (लू चलना) चली। वहीं अंतिम सप्ताह में बेल्जियम और नीदरलैंड सहित कई यूरोप के देशों में तापमान 40 डिग्री से अधिक हो गया। ऐसे स्‍थान जो आम-तौर पर ठंडे रहते हैं, वहां का अधिकतम तापमान पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यूके में भी अधिकतम तापमान ने इतिहास रचा। फ्रांस और नीदरलैंड में पिछले 150-वर्ष कीअवधी में सबसे भीषण थी। वैज्ञानिकों की मानें ये सभी जलवायु परिवर्तन के प्रभाव हैं।

पिछले 40 सालों में जुलाई का तापमान

July Temperature

आप इस ग्राफ में साफ देख सकते हैं कि पिछले 40 सालों में किस तरह से जुलाई के तापमान में वृद्धि हुई है। इस ग्राफ के लिये आंकड़े नासा के गिसटेम्‍प, यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्‍ट एंगलिया, नोआग्लोबल टेम्‍प, न्‍यूयॉर्क विश्‍वविद्यालय और बर्कले अर्थ सरफेस टेम्परेचर प्रोजेक्ट से लिये गये हैं। साथ ही जापान मीटियोरोजिकल एजेंसी ने भी इसमें अपना सहयोग दिया है।

जुलाई के रिकॉर्ड स्‍तर पर दर्ज किये गये तापमान पर संयुक्त राष्‍ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेर्रस ने कहा कि जुलाई 2019 भले ही अब तक सबसे गर्म महीना नहीं रहा, लेकिन इतिहास में सबसे गर्म रहे जुलाई के तापमान के बराबर जरूर रहा है। यह एक गंभीर विषय है और सभी देशों की सरकारों को जलवायु परिवर्तन से निबटने के लिये बनायी गई योजनाओं को सख्‍ती से पालन करना चोहिये।

<strong>पढ़ें- हिमालय के ग्लेशियर पिघलने की रफ्तार हुई दुगनी </strong>पढ़ें- हिमालय के ग्लेशियर पिघलने की रफ्तार हुई दुगनी

English summary
July 2019 was around 1.2°C above the pre-industrial level as defined by the Intergovernmental Panel on Climate Change (IPCC). This was the one of the warmest July.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X