क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोनिया गांधी ने 19 दिसंबर को बुलाई कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक, पार्टी के नाराज सदस्यों को भी न्योता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 19 दिसंबर, 2020 को पार्टी के कई शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी ने इस महत्वपूर्ण बैठक में उन वरिष्ठ नेताओं को भी न्योता भेजा है जो पार्टी से नाराज चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस संगठन के चुनावों में अध्यक्ष पर आम सहमति बनाने को लेकर यह बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि बैठक में सोनिया गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा कर सकती हैं।

Sonia Gandhi convenes meeting of top Congress leaders on 19 December

बता दें कि हाल ही में मध्य प्रधेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात में कमलनाथ ने सोनिया गांधी को सलाह दी थी कि उन्हें खुद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर उनकी नराजागी दूर करनी चाहिए, क्योंकि उन सभी का अपना राजनीतिक कद है और वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले पार्टी से नाराज चल रहे कुछ नेताओं ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिख कांग्रेस में स्थायी अध्यक्ष समेत संगठन के चुनाव कर बदलाव करने की मांग की थी।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सोनिया गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बात कर सकती हैं। शनिवार को सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर होने वाली कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव जनवरी के अंत तक होना है, जिसकी पुष्टि पार्टी के कई नेताओं ने सार्वजनिक रूप से की है। सोनिया ने कुछ वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया है जो इस बैठक में पार्टी से नाराज हैं, जिनके साथ वह मिलेंगी ताकि आपसी मतभेदों को मिटाकर पार्टी को आगे बढ़ाया जा सके।

यह भी पढ़ें: गुजरात: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और विपक्ष नेता ने दिया इस्तीफा, नए प्रदेश प्रमुख बन सकते हैं हार्दिक पटेल

English summary
Sonia Gandhi convenes meeting of top Congress leaders on 19 December
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X