क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने के लिए ये है रेलवे का नया ऐप, जानिए सभी खूबियां

भारतीय रेलवे ने अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिये यात्री अनारक्षित टिकट बुक और उन्हें कैंसिल कर पाएंगे।

Google Oneindia News
Indian Railways

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिये यात्री अनारक्षित टिकट बुक और उन्हें कैंसिल कर पाएंगे। एक बयान जारी कर रेलवे ने बताया कि ये ऐप सीजन और प्लेटफार्म टिकटों के मुद्दे और नवीनीकरण को भी सक्षम करेगा, आर-वॉलेट बैलेंस की जांच और लोड करेगा, यूजर का प्रोफाइल और बुकिंग हिस्ट्री मेनटेन करेगा। रेलवे ने इस ऐप का नाम 'यूटीएस ऑन मोबाइल' दिया है।

कई मायनों में मददगार है ये ऐप

कई मायनों में मददगार है ये ऐप

यात्रियों को अनारक्षित टिकटों की बुकिंग में सुविधा देने के लिए रेलवे एक नया ऐप लेकर आया है। इस ऐप के जरिये अब यात्री न केवल टिकट बुक और कैंसिल कर पाएंगे, बल्कि ऐप पर अपना प्रोफाइल और बुकिंग हिस्ट्री भी मेनटेन कर पाएंगे। रेलवे ने बयान जारी कर बताया कि इस ऐप से यात्रियों को क्या फायदे होंगे और वो इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको सबसे पहले खुद को रजिस्टर कराना होगा। इसके लिए फोन नंबर, शहर, बुकिंग ट्रेन टाइप, टिकट टाइप, क्लास और पैसेंजर्स की संख्या देनी होगी।

नहीं निकालना पड़ेगा टिकट का प्रिंटआउट

नहीं निकालना पड़ेगा टिकट का प्रिंटआउट

साथ ही आपको वो रूट भी बताना होगा जिसपर आप सबसे ज्यादा यात्रा करते हैं। इसके बाद आपका रेलवे वॉलेट (आर-वॉलेट) जीरो बैलेंस के साथ बन जाएगा। इस वॉलेट के लिए यात्रियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इस वॉलेट को आप अपनी सुविधा के अनुसार रीचार्ज करा सकते हैं, ताकि आगे पेमेंट में आसानी हो। इस ऐप से यात्रियों को ये फायदा होगा कि उन्हें टिकट का प्रिंटआउट निकलवाने की जरूरत नहीं होगी। जब ट्रेन में टीटी टिकट चेक करने आए तो यात्री ऐप में शो टिकट का ऑप्शन दिखा सकते हैं।

ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

हालांकि इस ऐप में एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा नहीं होगी। इसे खास अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए ही तैयार किया गया है। 'यूटीएस ऑन मोबाइल' को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) ने बनाया है और ये एंड्रॉयड और विंडो, दोनों फोन पर चलेगा। यूजर्स अपने ऐप स्टोर से जाकर बिना किसी शुल्क के इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: रेलवे की नई सौगात, अब यात्री लाइव देखेंगे- कैसे बनता है किचन में खाना

English summary
Railways Launched New App 'utsonmobile' To Book Unreserved Tickets, Know More.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X