Punjab Holi Bumper Lottery Result 2020: 3 करोड़ के इनाम वाली पंजाब होली बम्पर लॉटरी का रिजल्ट घोषित, यहां देखें अपना टिकट नंबर
नई दिल्ली। लॉटरी से अपनी किस्मत आजमाने वालों के लिए शनिवार का दिन बहुत बड़ा है क्योंकि आज 'पंजाब होली बम्पर लॉटरी 2020' का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बता दें, पहले इस लकी ड्रॉ का रिजल्ट अगले महीने 12 मार्च को घोषित किया जाना था लेकिन पंजाब राज्य में लॉटरी निदेशक द्वारा इसकी तारीख को 29 फरवरी कर दिया गया। पंजाब होली बम्पर लॉटरी 2020 में करीब 20 लाख लोग अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आखिरकार आज वो दिन आ ही गया जब टिकट खरीदने वालों को उनका रिजल्ट पता चलेगा।

पहला इनाम जीतने वाले को मिलेंगे 1.5 करोड़
2020 का ड्रॉ के टिकटों को दो श्रृंखलाओं में बेचा गया था, इनमें ए और बी लेबल और 00000 से 99999 तक के नंबर को शामिल किया गया है। मालूम हो कि लॉटरी जीतने वाले शीर्ष पर आने वाले पहले दो विजेताओं को 1.5 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा और दूसरा नंबर प्राप्त करने वाले 5 विजेताओं को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

100,000 लोगों को गारंटी से मिलेगा इनाम
'पंजाब होली बम्पर लॉटरी' के लिए लगभग 20 लाख लोगों ने टिकट खरीदा है जिनमें से 1 लाख लोगों को गारंटी इनाम दिया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद तीसरे पायदान पर आने वाले 20 लोगों को 2.5 लाख रुपय, चौथे पायदान पर आने वाले 40 विजेताओं को 50 हजार रुपये और सबसे अंतिम पायदान पर आने वाले 1 लाख लोगों के 200 रुपये मिलेंगे।

ऐसे देखें रिजल्ट
स्टेप-1. अगर आपने भी 'पंजाब होली बम्पर लॉटरी' का टिकट खरीदा है तो परिणाम जानने के लिए punjabstatelotteries.gov.in की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
स्टेप-2. इसके बाद आपको पेज पर PUNJAB STATE HOLI BUMPER 2020 DRAW लिखा दिखाई देगा।
स्टेप-3. उसके बाद आपको SEARCH LOTTERY RESULTS पर क्लिक करना है।
स्टेप-4. अगर आपको अपने टिकट की जांच करनी है तो आप CHECK IF TICKET IS GENUINE पर भी क्लिक कर सकते हैं।
स्टेप-5. SEARCH LOTTERY RESULTS पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Ticket Number डालना फिर उसके बाद
Type/Category और Result Name डाल कर search पर क्लिक कर देना है।
केरल में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले ने लॉटरी में जीते 12 करोड़ रुपये