क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

India-China: अब सिक्किम में आक्रामक होने की योजना बना रहा है चीन, 9 मई को नाकू ला में हुई थी सैनिकों के बीच मारपीट

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) के वेस्‍टर्न सेक्‍टर लद्दाख में अभी तनाव पूरी तरह खत्‍म नहीं हुआ है और इस बीच सिक्किम ने एक और सीमा पर आक्रामक होने की योजना बना ली है। द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक चीन सिक्किम में एक मोर्चे को खोल सकता है। अखबार ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। पांच मई को जब लद्दाख में भारतीय और चीनी जवानों की भिड़ंत हुई थी तो उसके चार दिन बाद यानी नौ मई को सिक्किम के नाकू ला में भी दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थीं।

यह भी पढ़ें-LAC पर चीनी एयरफोर्स के जेट्स की गतिविधियां जीरो यह भी पढ़ें-LAC पर चीनी एयरफोर्स के जेट्स की गतिविधियां जीरो

असाधारण घटना चीनी सैनिकों का आना

असाधारण घटना चीनी सैनिकों का आना

इस झड़प को सुलझा लिया गया था लेकिन माना जा रहा है कि चीन ने यहां पर भी अपना दावा जताने की कोशिश की थी। सन् 1890 में सिक्किम-तिब्‍बत को लेकर एक एतिहासिक समझौता हुआ था। इस समझौते से साफ है कि सीमा पर भारत का ही अधिकार है। सूत्रों के मुताबिक नाकू ला में चीनी सेना का आना असाधारण था। यहां पर पहले चीनी सेना से झड़प नहीं हुई थी। नाकू ला में जो घटना हुई थी उस पर सेना सूत्रों ने ज्‍यादा ध्‍यान न देने की बात कही थी। सूत्रों के मुताबिक यह घटना काफी छोटी थी और इसे सुलझा लिया गया था।

1890 में हुआ था एक एतिहासिक समझौता

1890 में हुआ था एक एतिहासिक समझौता

1890 में जो समझौता हुआ था उसमें तहत इलाके में सीमा का निर्धारण जलविभाजन सिद्धांतों पर आधारित है। इस समझौते के आर्टिकल 1 के मुताबिक, 'सिक्किम और तिब्‍बत की सीमाएं उस पर्वत श्रंखला की चोटी के आधार पर होंगी जहां से पानी सिक्किम तीस्‍ता और इसकी सहायक नदियों से तिब्‍बत मोचू और तिब्‍बत की उत्‍तर में बहने वाली नदियों में बह रहा है। यह जल-विभाजन इस बिंदु तक होता है और यहां पर यह निप्‍ल प्रदेश की सीमा में मिलता है।' सूत्रों की मानें तो चीन इस सीमा पर आधिकारिक स्थिति की वजह से मोर्चा खोल सकता है।

दोनों देशों के सैनिकों के बीच मारपीट

दोनों देशों के सैनिकों के बीच मारपीट

भारतीय सेना की तरफ से मई में दो अलग-अलग जगहों पर चीनी सैनिकों के साथ हुई हाथापाई की पुष्टि की गई थी। सेना की तरफ से कहा गया है कि आक्राम‍क चीनी सैनिकों के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ के सैनिकों को चोट आई हैं। पहली घटना पांच मई को लद्दाख की पैगओंग झील पर हुई तो दूसरी घटना नौ मई को सिक्किम के नाकू ला पास के करीब हुई है। सिक्किम का नाकू ला सेक्‍टर 19,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। नाकू ला में उस समय हाथापाई हुई जब भारतीय और चीनी गश्‍ती दल शनिवार को दोपहर यहां पर पहुंचे थे।

संवेदनशील इलाका है नाकू ला

संवेदनशील इलाका है नाकू ला

नाकू ला को एक संवेदनशील इलाका माना जाता है। यानी वह क्षेत्र जहां पर आपसी विवाद हो सकता है। यहां पर 10 से 12 सैनिक दोनों तरफ से आमने-सामने आ गए थे और उन्‍हें हल्‍की चोटें भी आई हैं।रक्षा प्रवक्‍ता की तरफ से कहा गया, 'अस्‍थायी और बहुम कम समय के लिए सीमा पर सुरक्षा करने वाले दल आमने-सामने आ गए थे। दोनों तरफ से सैनिकों का रवैया काफी आक्रामक था। दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई और फिर स्‍थानीय स्‍तर पर वार्ता की गई। इसके बाद प्रोटोकॉल के तहत मुद्दों को आपस में सुलझा लिया गया।'

English summary
As per a media report China is now ignoring historical commitment over Sikkim.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X