हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मिलिए हिमाचल की जांबाज बेटी प्रतिभा से, कर रही सागर परिक्रमा

देश के जिला कुल्लू जिला के मौहल की जांबाज बेटी लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जामवाल हिमाचल से अकेली अधिकारी हैं जो इस यात्रा पर जा रही है।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

शिमला। आईएनएसवी तारिणी जलपोत पर सवार होकर विश्व जल यात्रा पर जाने वाली भारतीय नौसेना की छह महिला अधिकारियों में हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली प्रतिभा जामवाल भी शामिल है। प्रदेश के जिला कुल्लू जिला के मौहल की जांबाज बेटी लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जामवाल हिमाचल से अकेली अधिकारी हैं जो इस यात्रा पर जा रही है। अभी वह गोवा में तैनात है और 2 सालों से वह सागर परिक्रमा के लिए विशेष प्रशिक्षण ले रही है।

<strong>Read Also: 12 साल के राहुल का ज्ञान देख चौंके ब्रिटेन के लोग, कह रहे आइंस्टीन से ज्यादा होशियार</strong>Read Also: 12 साल के राहुल का ज्ञान देख चौंके ब्रिटेन के लोग, कह रहे आइंस्टीन से ज्यादा होशियार

बचपन से सेलिंग, बोटिंग का शौक

बचपन से सेलिंग, बोटिंग का शौक

भारतीय नौ सेना की महिला अधिकारियों की टीम पहली बार सागर परिक्रमा के लिए जा रही है। यह टीम सितंबर महीने के पहले हफ्ते रवाना होगी। करीब 8 महीने के बाद यह सफर पूरा होगा। सागर परिक्रमा के स्टॉपेज में भारतीय कम्युनिटी की ओर से प्रोग्राम पेश किए जाएंगे। इसे खास बनाने और महिला टीम के हौसले को बुलंद रखने के लिए प्रधानमंत्री वीडियो कॉलिंग और टेलीफोन के माध्यम से खुद मौजूद रहेंगे। प्रतिभा के माता-पिता दिल्ली पहुंचे हुए हैं। हिमाचल की जांबाज बेटी को शुरू से ही सेलिंग, बोटिंग करने का शौक रहा है। लेफ्टिनेंट कमांडर ने कहा कि यह पल उनके लिए और परिवार के लिए बेहद खास है। प्रतिभा ने बताया कि इस सपने को पूरा करने के लिए उसने दिन-रात कड़ी मेहनत की है।

सागर परिक्रमा करनेवाली टीम से मिले पीएम मोदी

सागर परिक्रमा करनेवाली टीम से मिले पीएम मोदी

खास बात यह है कि सागर परिक्रमा पर जाने वाली इंडियन नेवी की 6 महिला अफसरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में मिले और उन्हें बधाई दी। इसके अलावा प्रतिभा के साथ प्रधानमंत्री ने सेलिंग को लेकर अपने अनुभव साझा किए। विश्व का यह पहला भारतीय विश्व जल यात्रा पोत है, जिसकी सभी क्रू-सदस्य महिलाएं हैं। वे इस महीने के उत्तरार्द्ध में गोवा से अपनी यात्रा शुरू करेंगी और वैश्विक नाविक यात्रा पूरी होने के उपरान्त इनके मार्च, 2018 में वापस लौटने की संभावना है।

पांच चरणों में होगी यह सागर परिक्रमा

पांच चरणों में होगी यह सागर परिक्रमा

इस अभियान को नाविका सागर परिक्रमा का नाम दिया गया है। यह परिक्रमा पांच चरणों में होगी, जिसमें 4 बन्दरगाह: फ्रेमन्टल (आस्ट्रेलिया), लिटलेटन (न्यूजीलैंड), पोर्ट स्टेनले (फॉकलैण्डस) और केप टाउन (दक्षिण अफ्रीका)।आईएनएसवी तारिणी 55 फुट आकार का जलपोत है, जिसका निर्माण भारत में हुआ है और इसे इस वर्ष भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।

भारत की ताकत से दुनिया को अवगत कराएगी टीम

भारत की ताकत से दुनिया को अवगत कराएगी टीम

प्रतिभा जामवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के दौरान क्रू-सदस्यों ने अपनी आगामी समुद्री यात्रा का ब्यौरा दिया। प्रधानमंत्री ने महिला क्रू-सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे दुनिया की यात्रा के बारे में उनकी प्रगति की जानकारी लेते रहेंगे। उन्होंने क्रू-दल को उत्साहित करते हुए कहा कि वे भारत की क्षमताओं और ताकत से दुनिया भर को अवगत कराएं। उन्होंने इस यात्रा के सफलतापूर्वक पूरा हो जाने के पश्चात उन्हें लिखने और अपने-अपने अनुभवों को साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया। जलपोत का संचालन ले. कमाण्डर वर्तिका जोशी करेंगी और क्रू के सदस्यों में ले. कमाण्डर प्रतिभा जामवाल, पी. स्वाति और ले. एस. विजया देवी, बी. एश्वर्या और पायल गुप्ता शामिल हैं।

<strong>Read Also: गुड और बैड टच के बारे में बता देती है यह 4 साल की बच्ची</strong>Read Also: गुड और बैड टच के बारे में बता देती है यह 4 साल की बच्ची

English summary
Navy lieutenant commander Pratibha Jamwal on sea voyages.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X