गुजरात में कांग्रेस ने बनाया 'बेइज्जती' का नया रिकॉर्ड, दो अन्य रिकॉर्ड भी टूटे

गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम इस बार भी अप्रत्याशित रहे, जहां बीजेपी पूर्ण बहुमत हासिल करने जा रही, लेकिन इस चुनाव में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की जमकर बेइज्जती हुई। एक ओर बीजेपी जीत के मामले में नया कीर्तिमान बनाती नजर आ रही, तो वहीं कांग्रेस हार के मामले में नए रिकॉर्ड बनाए हैं। आम आदमी पार्टी ने भी गुजरात में काफी मेहनत की थी, जिस वजह से 5 सीटों पर वो आगे चल रही।
कांग्रेस के हार वाले रिकॉर्ड की बात करें तो गुजरात में अब तक बुरे से बुरे हाल में उसकी 33 सीटें आई थीं, लेकिन इस बार मामला 19-20 पर ही अटका है। अगर परिणाम इसी रुझान के आसपास रहे, तो शाम तक कांग्रेस की बेइज्जती का नया रिकॉर्ड बन जाएगा। वहीं दूसरी ओर बीजेपी की अब तक अधिकतम सीटें 127 थीं, लेकिन इस बार वो धड़ाधड़ जीत रही। जिस वजह से आंकड़ा 154 के आसपास है।
1985 का रिकॉर्ड भी टूट रहा
1985 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में उतरी थी। उस वक्त उसको 149 सीटें मिलीं, जो अब तक का अधिकतम आंकड़ा है। कई बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने कोशिश की, लेकिन ये कीर्तिमान नहीं टूटा। अब इस चुनाव में ये रिकॉर्ड भी टूटने जा रहा।
क्या था पिछले चुनाव का रिजल्ट?
गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं, जिसमें 2017 में बीजेपी ने 99 सीटें हासिल कीं। इसके बाद उसने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने 77 सीटों पर कब्जा जमाया। इसके अलावा बीटीपी को 2, एनसीपी को 1 और अन्य को 3 सीटें मिली थीं।