दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Durg News: झुंड से बिछड़कर अक्रामक हुए बंदर, 11 लोगों पर किया हमला, 3 जिलों के फारेस्ट टीम ने पकड़ा

Google Oneindia News

छत्तीसगढ़ में जंगलों से हाथी भालू के बाद अब बंदर भी रहवासी इलाकों में पहुंच रहें हैं। ग्रामीण इलाकों में बंदरों ने पहले ही आतंक मचाया है। लेकिन पक्के मकानों वाले शहरी इलाकों में भी बंदर लोगों को परेशान कर रहे हैं। ऐसे ही एक बंदर ने दुर्ग जिले के 6 वार्डों के लोगों का जीना दूभर कर दिया था। जिसे अब वह विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा है। तब जाकर दुर्ग के लोगों ने राहत की सांस ली है।

11 लोगों को बंदरों ने किया जख्मी, 2 की हालत गम्भीर

11 लोगों को बंदरों ने किया जख्मी, 2 की हालत गम्भीर

बंदरों के आतंक से प्रभावित दुर्ग के आधा दर्जन से अधिक वार्ड के रहवासियों ने आज बंदर के पकड़े जाने पर राहत की सांस ली है । पिछले 1 सप्ताह से जंगल से भटककर दुर्ग पहुंचे 3 बंदरों के आतंक से वार्डवासी काफी डरे हुए थे। यह बंदर लगातार लोगों को काटकर जख्मी कर रहे थे। अब तक 11 से ज्यादा लोगों को उत्पाती बंदरों ने अपना शिकार बनाया है। जिसमें महिला समेत से दो लोगों पर गंभीर रूप से हमला किया हैं।

वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा

वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा

शहर में उत्पात मचाने वाले बंदरों को पकड़ने के लिए तीन जिलों के रेस्क्यू टीम को खूब पसीना बहाना पड़ा। वहीं वन विभाग दुर्ग राजनांदगांव एवं रायपुर के रेस्क्यू टीम के लगातार प्रयास के बाद आज बंदर को इसे पकड़ने मे सफलता मिली है। वन विभाग के कर्मचारी दो दिनों से प्रयास कर रही थी। परंतु कर्मचारियों को बंदर पछाड़ता रहा। डीएफओ दुर्ग शशि कुमार ने बताया कि सप्ताह भर से तीन बंदर दुर्ग शहर के बस्तियों में आतंक मचा रहे थे। आज एक उग्र बंदर को कसारडीह दुर्ग क्षेत्र से पकड़ा गया है।

बंदर के आतंक से परेशान रहे वार्डवासी

बंदर के आतंक से परेशान रहे वार्डवासी

जंगल में अपने झुंड से भटकने के बाद बंदर 6- 7 दिनों से दुर्ग निगम के वार्डों में रहवासियों को लगातार परेशान करता रहा। इस उपद्रवी और खतरनाक बंदर ने लोगों के घरों में घुसकर समान बिखेरना शुरू कर दिया था। बंदर के आतंक से लोगों ने घर के बाहर कपड़े व अन्य वस्तुएं सुखाने ही बन्द के र दिए थे। इस बंदर के द्वारा एक बुजुर्ग महिला के पैर को काट कर बुरी तरह घायल कर दिया। बंदर ने अभी तक दुर्ग के 11 नागरिकों को अपना शिकार बनाया है। एसपी बंगले के पास एक महिला को काटकर अपना शिकार बनाया गया है।

झुंड से बिछड़ कर उग्र हो गए थे बंदर

झुंड से बिछड़ कर उग्र हो गए थे बंदर

डीएफओ दुर्ग ने बताया कि यह बंदर अपने झुंड से भटकने के बाद उग्र हो गया था। बंदर ने जिन लोगों को काटकर जख्मी किया था उनमें से 8 लोग ठीक है। जबकि दो गंभीर है जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। आज बंदर दुर्ग के कसारडीह क्षेत्र से पकड़ा गया बंदर के पकड़े जाने के बाद वार्ड वासियों के द्वारा राहत की सांस ली गई। इनमे से दो बंदरो के शहर से खदेड़ा गया। आज सुबह से ही इस उग्र बंदर को पकड़ने के लिए दुर्ग राजनंदगांव एवं रायपुर के वन विभाग की टीम के द्वारा प्रयास किया।

मैत्री बाग प्रबंधन को सौंपा गया बंदर

मैत्री बाग प्रबंधन को सौंपा गया बंदर

बंदर को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने इसे मैत्री बाग प्रबंधन को सौंप दिया। मैत्री बाग प्रबंधन की निगरानी में बंदर को पिंजरे में कैद किया गया। वहीं इसकी विशेष देखभाल अब की जाएगी वन विभाग के अनुसार शहर की ओर आए बंदर को बच्चों द्वारा पत्थर मारने एवं घरेलू खाने पीने की चीजें देने कारण यह बंदर आक्रामक हो जाते हैं। विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई कि ऐसे मामलों में वन्य प्राणियों को पत्थरों से ना मारे और इसकी सूचना वन विभाग को दे।

National Highway Durg: फ्लाई ओवर निर्माण के लिए नई डेडलाइन, बढ़ गई मुसीबतें, जुलाई तक खाने पड़ेंगे धूलNational Highway Durg: फ्लाई ओवर निर्माण के लिए नई डेडलाइन, बढ़ गई मुसीबतें, जुलाई तक खाने पड़ेंगे धूल

English summary
Durg News: After breaking away from the herd, the apes became aggressive, 11 people, caught by the forest team of 3 districts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X