क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'उसने हमसे सीरीज में जीत छीन ली', इस भारतीय गेंदबाज के मुरीद हुए साउथ अफ्रीकी कोच, जमकर की तारीफ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच बारिश के चलते रद्द हो गया जिसकी वजह से सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हो गई। सीरीज के समाप्त होने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जमकर तारीफ की है। भुवनेश्वर कुमार ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 ओवर्स में सिर्फ 85 रन दिये और 6 विकेट भी अपने नाम किये। अपने शानदार प्रदर्शन के दम कर भुवनेश्वर कुमार ने मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी अपने नाम किया।

IND vs SA

मार्क बाउचर ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि इस गेंदबाज ने हमें सीरीज जीतने में नाकाम किया तो वहीं पर एडेन मार्करम की गैरमौजूदगी भी टीम पर भारी पड़ी, वरना ये सीरीज 2-2 से ड्रॉ नहीं होती और हम सीरीज जीतने में कामयाब रहते।

और पढ़ें: इरफान पठान ने चुनी टी20 विश्वकप की भारतीय टीम की प्लेइंग 11, पंत-शमी को टीम से किया बाहर

भुवनेश्वर बनें जीत-हार का अंतर

भुवनेश्वर बनें जीत-हार का अंतर

सीरीज का आखिरी मैच बारिश के चलते धुल जाने के बाद मार्क बाउचर ने रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहा,'भुवी ने पूरी सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और हमने उनसे एक उच्च स्तरीय गेंदबाजी का सामना किया। उन्होंने हमें पावरप्ले के दौरान दबाव में रखा और उन्होंने हमें गेंद और बल्ले से पावरप्ले में लगातार दबाव में रखा सिवाय एक मैच (दिल्ली) के।'

एडेन मार्करम का बाहर होने का भी पड़ा असर

एडेन मार्करम का बाहर होने का भी पड़ा असर

बाउचर का मानना है कि कोविड 19 की वजह से एडेन मार्करम का टीम से बाहर हो जाना टीम के लिये काफी असर डालने वाला रहा है। उन्होंने कहा,'एडेन मार्करम के सीरीज से पहले ही बाहर हो जाने का बुरा असर हम पर पड़ा। हम 6 बल्लेबाजों की टीम के साथ खेलना चाहते थे और एडेन मार्करम हमारे छठे विकल्प थे लेकिन उनके बाहर हो जाने की वजह से हम अपनी इस रणनीति के साथ नहीं जा सके।'

आईपीएल से थके हुए थे खिलाड़ी

आईपीएल से थके हुए थे खिलाड़ी

मार्क बाउचर ने आगे बात करते हुए कहा कि आईपीएल के चलते खिलाड़ी काफी थके हुए भी थे जिसने सीरीज के नतीजे पर प्रभाव छोड़ा। उन्होंने कहा,'हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे क्योंकि खिलाड़ियों के लिये यह आसान नहीं होता है कि वो पहले पूरा आईपीएल खेलकर आयें और उसके तुरंत बाद ही भारतीय टीम का सामना करें।'

भारतीय टीम में जो गहराई है उसके चलते हराना आसान नहीं

भारतीय टीम में जो गहराई है उसके चलते हराना आसान नहीं

गौरतलब है कि इस सीरीज के लिये भारतीय टीम ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है। बाउचर ने भारतीय क्रिकेट सिस्टम की भी तारीफ की जो कि आईपीएल के चलते तैयार हुई है।

उन्होंने कहा,'मुझे पता है कि कई सारे टॉप (भारतीय) खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे लेकिन मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट में आईपीएल के चलते काफी गहराई आ चुकी है। आप भारत के खिलाफ आसानी से सीरीज जीतने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। इसी वजह से हमने दो अच्छे और दो खराब मैच खेले और उसके भी अपने कारण रहे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप को लेकर हमारी रणनीति में बदलाव आयेगा और हम इस बारे में जानते हैं।'

English summary
South African Coach Mark Boucher praises Indian star says he pushed us away from series Win against India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X