पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब: AAP की इन पांच घोषणाओं से बदल सकते हैं सियासी समीकरण, जानिए क्या हैं केजरीवाल के वादे ?

पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी सियासी पार्टिंयां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं। सियासी मैदान में सभी राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग रणनीति के तहत चुनावी प्रचार-प्रसार कर रही हैं।

Google Oneindia News

चंडीगढ़, अक्टूबर 14, 2021। पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी सियासी पार्टिंयां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं। सियासी मैदान में सभी राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग रणनीति के तहत चुनावी प्रचार-प्रसार कर रही हैं। वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी भी राजनीतिक बिसात बिछाने में कोई चूक नहीं होने देना चाह रही है। इसी कड़ी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में पंजाब का दौरा किया। हालांकि अरविंद केजरीवाल पिछले तीन महीने में पांच बार पंजाब का दौरा कर चुके हैं। लेकिन इस बार के दौरे में उन्होंने व्यापारी वर्ग से मुलाक़ात की साथ ही 5 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उसे लागू करने की बात कही है। अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता से पांच महत्वपूर्ण वादे किए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तहर से आम आदमी पार्टी पूरी ईमानदारी से दिल्ली में काम कर रही है, ठीक उसी तरह पंजाब की सत्ता में आने पर आम आदमी पार्टी काम करेगी। दिल्ली की तर्ज़ पर पंजाब में भी विकास किया जाएगा।

'बिजली संकट करेंगे दूर'

'बिजली संकट करेंगे दूर'

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में बिजली की समस्याओं पर ज़ोर देते हुए कहा कि यहां बिजली का उत्पादन होता है बावजूद इसके पंजाब में बिजली संकट की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन्ने पर बिजली व्यवस्था में सुधार करने के साथ ही 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। जिस तरह दिल्ली के लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है ठीक उसी तरह पंजाब की जनता को भी बिजली मुहैय्या कराई जाएगी

'कानून व्यवस्था में करेंगे सुधार'

'कानून व्यवस्था में करेंगे सुधार'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था में सुधार किया जाएगा जिसकी ज़रूरत नहीं है उन कानूनों को ख़त्म किया जाएगा। सरकारी विभागों में जो अवैध वसूली की जा रही है उस पर नकेल कसा जाएगा। जिस तरह से दिल्ली में ऑनलाइन सुविधा दी जा रही है उसी तरह पंजाब के लोगों को भी सुविधाएं दी जाएगी। पंजाब में अमन और चैन का ऐसा माहौल तैयार करेंगे जिसमे सभी लोग ख़ुशी-खुशी मिलकर काम करेंगे।

व्यापारियों के लिए ऐलान

व्यापारियों के लिए ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने व्यापारी वर्ग के लिए भी ऐलान किया, उन्होंने कहा कि ऐसे व्यापारी जिन्हें टैक्स रिफंड में दिक्कत आ रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार बन्ने पर तीन से छह महीने के अंदर सभी व्यापारियों का रिफंड क्लियर कर दिया जाएगा। छोटे व्यापारियों और एमएसएमई के मसले छह महीने के अंदर सुलझा दिए जाएंगे। छोटे व्यापारि‍यों को एमएसएमई के ज़रिए बढ़ावा दिया जाएगा जिससे रोजग़ार के अवसर पैदा हो सकेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि किसानो और इंडस्ट्रियलिस्ट से कोई एन्हांससमेंट नहीं लिया जाएगा।

'इंडस्ट्रीज़ इन्फ्रास्ट्रक्चर में करेंगे सुधार'

'इंडस्ट्रीज़ इन्फ्रास्ट्रक्चर में करेंगे सुधार'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में दो सालों के अंदर इंडस्ट्रीज़ इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार देंगे। सीएलयू के मुद्दे हल कर इंडस्ट्रीज़ और व्यापारियों के लिए बॉडीज बनाई जाएगी। उसमें मंत्री, व्यारपारी और इंडस्ट्रियलिस्ट शामिल रहेंगे। इस तरह का सिस्टम तैयार किया जाएगा जिस्से इंडस्ट्रियलिस्ट और व्यारपारी दोनों की परेशानी दूर हो जाएगी।

रोज़गार की गारंटी

रोज़गार की गारंटी

बेरोज़गारी के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में पढ़े लिखे लिखे और अनपढ़ दोनों तबके के लोग बेरोज़गार घूम रहे हैं। इन्हें आम आदमी पार्टी रोज़गार देगी। बच्चों को रोज़गार व्यापारी और इंडस्ट्रियलिस्ट ही दे सकते हैं इसलिए पंजाब को ऐसा राज्य बनाएंगे जहां रोज़गार के अपार अवसर पैदा होंगे। अरविंद केजरीवाल ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि पंजाब के युवाओं को रोज़गार देने के लिए वह पंजाब की व्यवस्था को बदलेंगे। उन्होंकने कहा कि जिस तरह दिल्ली में 24 घंटे के अंदर व्यापारियों के हित में फ़ैसले लेकर बजट में पास किया गया उसी तरह पंजाब में भी सरकार बन्ने पर जनता के हक़ से सभी फ़ैसले लिए जाएंगे।


ये भी पढ़ें : पंजाब: चुनावी साल में किसानों को साधने के लिए BJP ने बनाई रणनीति, जानिए क्या है प्लान ?

English summary
These five announcements of AAP can change the political equation, know what are Kejriwal's promises?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X