क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

300 शब्दों में उत्तर कोरिया का मिसाइल कार्यक्रम

मिसाइल परीक्षणों के चलते उत्तर कोरिया का पड़ोसी देशों और अमरीका से भी तनाव बढ़ा है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
उत्तर कोरिया
Getty Images
उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया पर जारी गतिरोध एक ऐसा संकट है जिसका सबसे ख़राब नतीजा परमाणु युद्ध के तौर पर निकल सकता है.

लेकिन ये एक जटिल मामला है. आइए पीछे मुड़कर उत्तर कोरिया से जुड़े सवालों पर एक बार फिर से गौर करते हैं.

जापान के ऊपर से उड़ी उत्तर कोरिया की मिसाइल

'उत्तर कोरिया की मिसाइलों से कोई ख़तरा नहीं'

परमाणु हथियार की चाहत?

उत्तर कोरिया का बंटवारा दूसरे विश्व युद्ध के बाद हुआ था. वामपंथी उत्तर कोरिया में रूस की तर्ज पर तानाशाही व्यवस्था लागू हुई.

विश्व बिरादरी में पूरी तरह से अलग-थलग पड़ चुके उत्तर कोरिया के नेताओं को लगता है कि परमाणु ताकत ही वो दीवार है जो उन्हें बर्बाद करने पर तुली दुनिया से बचा सकती है.

द. कोरिया का दावा, उ. कोरिया ने दागी मिसाइलें

उत्तर कोरिया ने 'ग़लती से' लीक की दो मिसाइलों की जानकारी!

मिसाइलों की पहुंच कहाँ तक ?

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों से ये लगता है कि उसकी इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइलें अमरीका तक पहुंच सकती हैं.

उसने तकरीबन पांच बार न्यूक्लियर डिवाइस का परीक्षण किया है.

खुफ़िया रिपोर्टों के मुताबिक वो छोटे आकार के परमाणु हथियार बनाने के क़रीब है या फिर वो इसे हासिल कर चुका है.

कहा जाता है कि वह ऐसे परमाणु हथियार विकसित कर रहा है जो किसी रॉकेट में फिट किए जा सकते हैं.

उत्तर कोरिया अमरीका को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है और उसके पास ऐसी मिसाइलें भी हैं जो दक्षिण कोरिया और जापान तक मार कर सकते हैं.

इन देशों में अमरीकी सैनिक तैनात हैं.

क्या है महात्मा गांधी का उत्तर कोरिया से कनेक्शन?

वो कंपनियां जो हैं उत्तर कोरिया की खेवनहार

कंट्रोल कैसे होगा?

निशस्त्रीकरण की तमाम कोशिशें नाकाम हुई हैं. संयुक्त राष्ट्र ने लगातार कड़ी पाबंदियां लागू की हैं. लेकिन इसके ज़्यादा नतीजे नहीं निकले.

उत्तर कोरिया के एकमात्र दोस्त चीन ने उस पर केवल आर्थिक और कूटनीतिक दबाव डाला है. अमरीका ने सैनिक कार्रवाई की चेतावनी दी है.

'आग में घी डाल रहे हैं अमरीका-दक्षिण कोरिया'

वो एटम बम जो 'तबाही का बाप' था

चेतावनी में कितना दम?

संकट पिछले कई सालों से लगातार बढ़ रहा है. लेकिन छोटे परमाणु हथियार विकसित करना और अमरीका के उसके जद में आने से चीज़ें बदल गई हैं.

उत्तर कोरिया की धमकियां और गतिविधियां जिस तेजी से बढ़ रही हैं, उससे परमाणु टकराव का ख़तरा बढ़ गया है लेकिन अभी ये हक़ीकत से दूर है.

उत्तर कोरिया की मिसाइलों से ऐसे बचेगा जापान

क्या यह किम जोंग-उन युग की शुरुआत है?

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
North Koreas missile program in 300 words
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X