क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नाइजीरियाः रेप के 40 मामलों का वॉन्टेड अपराधी यूं पकड़ा गया

रेप के इस आरोपी को नाइजीरिया के डांगोरा कस्बे में एक मां ने उस वक़्त पकड़ लिया जब वो उनके बच्चों के कमरे में खड़ा था.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
रेपिस्ट गिरफ़्तार
BBC
रेपिस्ट गिरफ़्तार

नाइजीरिया की पुलिस का कहना है कि उन्होंने रेप के 40 अलग-अलग मामलों के संदिग्ध को गिरफ़्तार कर लिया है.

रेप के इस आरोपी को नाइजीरिया के डांगोरा कस्बे में एक मां ने उस वक़्त पकड़ लिया जब वो उनके बच्चों के कमरे में खड़ा था.

पुलिस प्रवक्ता अब्दुल्लही हारुना ने इस संबंध में जानकारी दी.

उन्होंने बताया, "महिला को देखते ही उसने भागने की कोशिश की लेकिन पड़ोसियों ने उसका पीछा करके उसे पकड़ लिया."

मंगलावर को ये शख़्स गिरफ़्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि इस शख़्स पर कम से कम 40 बार रेप करने का आरोप है.

जिन महिलाओं के साथ इसने रेप किया उनमें 10 साल की छोटी बच्ची से लेकर 80 साल की वृद्धा तक शामिल है.

सोशल मीडिया

नाइजीरिया में बीते कुछ वक़्त में रेप और उसके बाद हत्या के मामलों में काफी तेज़ी आई है. जिसकी वजह से देश में असंतोष का माहौल बढ़ा है.

इस बढ़ते असंतोष ने हज़ारों को आवाज़ उठाने के लिए मजबूर किया है. हज़ारों ने पीटिशन के माध्यम से अपनी आवाज़ उठाई तो कुछ ने सोशल मीडिया का सहारा लिया.

सोशल मीडिया पर इस तरह की घटनाओं की आलोचना के लिए ऑनलाइन पीटिशन शेयर की गई जिसके लिए हैशटैग #WeAreTired इस्तेमाल किया गया.

डांगोरा नाइजीरिया का एक छोटा सा कस्बा है. यह कानो राज्य में स्थित है. कानो शहर से दक्षिण-पश्चिम में यह क़रीब 85 किलोमीटर की दूरी पर बसा कस्बा है.

कानो से बीबीसी के लिए रिपोर्ट करने वाले मंसूर अबूबकर ने बताया कि इसकी भौगोलिक स्थिति के कारण पुलिस का यहां पहुंचना थोड़ा मुश्किल होता है.

डर के साये में ज़िंदगी

कस्बे के प्रमुख अहमदू याऊ ने कहा कि इस गिरफ़्तारी का बेहद स्वागत है. उन्होंने कहा, "डांगोरा के लोग बहुत खुश हैं. हमें उम्मीद है कि न्याय भी सही तरीके से मिलेगा."

एक स्थानीय ने बीबीसी को बताया कि वे बीते एक साल से डर के साये में ज़िंदगी गुज़ार रहे थे.

"हम खुद के घरों में भी अपने आप को महफ़ूज़ महसूस नहीं करते थे.क्योंकि हमने सुन रखा था कि एक सीरियल रेपिस्ट है जो घर में घुसकर महिलाओं का रेप करता है."

एक महिला ने बीबीसी से कहा कि अब वो आंखें बंद करके चैन से सो सकेगी. कुछ ऐसे मामले जिन्होंने नाइजीरिया को हिला कर रख दिया

यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली ओवावेरा ओमोज़ूवा के साथ कथित तौर पर बलात्कार हुआ और चर्च में वो मरी मिलीं. उनका सिर फायर सिलेंडर से कुचल दिया गया था.

दो पुलिस कर्मी गिरफ़्तार

इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ़्तार किया गया. 12 साल की एक लड़की के साथ दो महीने से रेप हो रहा था. यह मामला जिगावा राज्य का है.

इस मामले में 11 लोगों को गिरफ़्तार किया गया. टीना एज़ेक्वे को एक पुलिस वाले ने ही मार डाला. इस केस में दो पुलिस कर्मी गिरफ़्तार हुए.

यह मामला दक्षिण पश्चिम लागोस का है. दक्षिण पश्चिमी ओयो राज्य में बाराकात बेलो के साथ कथित तौर पर गैंगरेप हुआ और उसके बाद उनकी हत्या कर दी गई.

अब तक इस मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है. इकीती राज्य में एक 17 साल की लड़की के साथ गैंग रेप हुआ. दो लोगों को इस मामले में गिरफ़्तार किया गया है.

नाइजीरिया के हालात

जुलाई साल 2019 में आए NOIPolls के सर्वे के मुताबिक़, नाइजीरिया में रहने वाली हर तीन में से एक लड़की 25 साल की उम्र तक पहुंचते पहुंचते कम से कम एक बार किसी ना किसी प्रकार की शारीरिक हिंसा का शिकार होती है.

लेकिन बावजूद इसके रेप के ज़्यादातर मामलों की रपट नहीं हो पाती है. कुछ परिवारों में लोग सामाजिक कलंक के डर से ऐसा नहीं करते.

तो कुछ मामलों में पुलिस के डर से और न्यायिक प्रक्रिया में अविश्वास के कारण इन मामलों की रपट नहीं होती.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Nigeria: A wanted criminal of 40 rape cases was arrested like this
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X