क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीनी नहीं, भारतीय छात्र हैं अमेरिका के फेवरेट, इस साल दिया सबसे अधिक वीजा, बहुत पीछे छूट गया चीन

अमेरिका ने इस साल पूरी दुनिया में सबसे अधिक वीजा भारतीय छात्रों को दिया है। अमेरिका जाकर पढ़ाई करने के लिए जरूरी यूएस वीजा पाने वालों में भारतीय छात्रों ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है।

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 08 सितंबरः अमेरिका ने इस साल पूरी दुनिया में सबसे अधिक वीजा भारतीय छात्रों को दिया है। अमेरिका जाकर पढ़ाई करने के लिए जरूरी यूएस वीजा पाने वालों में भारतीय छात्रों ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। चीन अब यूएस वीजा हासिल करने में दूसरे नंबर पर खिसक गया है।

2022 में 82 हजार छात्रों को मिला वीजा

2022 में 82 हजार छात्रों को मिला वीजा

साल 2022 में अमेरिका ने 82 हजार भारतीय छात्रों को वीजा जारी किया है। ये संख्या अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा है। अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा है कि नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास और चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में वाणिज्य दूतावासों ने मई से अगस्त तक छात्र वीजा आवेदनों को प्राथमिकता दी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिक से अधिक योग्य छात्र निर्धारित समय पर अपने अध्ययन के कार्यक्रमों में पहुंच सकें।

भारतीय परिवारों के लिए फर्स्ट च्वाइस है अमेरिका

भारतीय परिवारों के लिए फर्स्ट च्वाइस है अमेरिका

भारत में सबसे वरिष्ठ अमेरिकी डिप्लोमैट पैट्रीशिया लसीना ने कहा कि हमने सिर्फ इस गर्मी में ही 82,000 भारतीय स्टूडेंट्स को अमेरिका का वीजा दिया है। पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में यूएस वीजा भारतीय छात्रों को नहीं दिए गए। ये दर्शाता है कि आज भी ज्यादातर भारतीय परिवारों के लिए हायर एजुकेशन के मामले में अमेरिका नंबर 1 देश है। उन्होंने कहा कि हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि इतने सारे छात्र कोविड -19 महामारी के कारण पिछले वर्षों में हुई देरी के बाद वीजा प्राप्त करने और अपने विश्वविद्यालयों तक पहुंचने में सक्षम थे।

उच्च शिक्षा के लिए सबसे अधिक मांग वाला देश

उच्च शिक्षा के लिए सबसे अधिक मांग वाला देश

उन्होंने कहा कि यह भारतीय छात्रों के महत्वपूर्ण योगदान को भी उजागर करता है। ये छात्र अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को बनाए रखने और विकसित करने के लिए अमेरिकी साथियों के साथ जीवन भर संबंध बनाते हैं। वहीं, एक अन्य अधिकारी डॉन हेफ्लिन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट मोबिलिटी अमेरिका की कूटनीति का केंद्र है और कहीं भी छात्रों का योगदान भारत से बड़ा नहीं है।

अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र

अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र

अमेरिका में कुल अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लगभग 20 फीसदी भारत से हैं। साल 2021 में जारी ओपन डोर्स रिपोर्ट में बताया गया है कि 2020-21 शैक्षणिक वर्ष के दौरान भारत के 167,582 छात्र अमेरिका में थे। कोरोना महामारी के दौरान भी अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए अपने दरवाजे खोले रखे हैं। अमेरिकी सरकार और उच्च शिक्षा संस्थानों ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए कई महत्वपूर्ण उपायों को लागू किया था।

<strong>यूक्रेन ही नहीं यूरोप को भी तबाह करने में जुट गए हैं पुतिन, बोरिया बिस्तर बांधकर भागने पर मजबूर हुई कंपनियां</strong>यूक्रेन ही नहीं यूरोप को भी तबाह करने में जुट गए हैं पुतिन, बोरिया बिस्तर बांधकर भागने पर मजबूर हुई कंपनियां

English summary
82,000 Indian students got US visa in 2022, Chinese students left behind
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X