क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयर इंडिया के अधिकारी को 25 सैंडल मारने वाले सांसद के बारे में जानें सब कुछ

शिवसेना के जिस सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के अधिकारी को 25 सैंडल मारा था, उसका इतिहास भी बहुत अच्छा नहीं रहा है।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के अधिकारी को पीटने की बात कबूल की। हालांकि उन्होंने यह कोई नया काम नहीं किया है। रवींद्र जब महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले के उमेरगा तालुका के एक कॉलेज में कॉमर्स पढ़ाते थे, तो उन्होंने कुछ बच्चों को तमाचा मारा था। जिस कॉलेज में रवींद्र पढ़ाते थे उनके ही साथी प्रोफेसर ने बताया कि वो सीधे सपाट और विनम्र इंसान हैं। हालांकि उनमें एक आसामान्य बात यह है कि जब चीजें उनके हिसाब से नहीं होती तो उन्हें दिक्कत होती है।

रवींद्र गायकवाड़: बच्चों को थप्पड मारने से लेकर सांसद बनने तक का सफर, जानें सब कुछ

अपने सांसद चुने जाने तक गायकवाड़ का एक स्थानीय भाजपा नेता के साथ वो विवादों में उलझे थे उनके पूर्व साथी ने कहा कि लगता है कि उनके जीवन का आसामान्य हिस्सा उन पर कुछ ज्यादा ही हावी हो गया है या फिर आज कल की राजीतिक हालत ने उन्हें ऐसा करने पर मजबूर किया। गायकवाड़ के साथी ने कहा कि मुझे यह सोचने में मुश्किल हो रही हो कि उन्होंने किसी के साथ मारपीट की होगी।

पिता थे पंचायत अध्यक्ष

गायकवाड़ अपने कॉलेज में रवि सर के नाम से जाने जाते हैं। सोलापुर जिले के एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्में गायकवाड़ का परिवारिक परिदृश्य राजनीतिक है। उनके पिता विश्वनाथ गायकवाड़ उमेरगा की पंचायत समिति के अध्यक्ष थे। जिले के एक सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कोर ने कहा कि रवींद्र ने उमेरगा के आस-पास के सारे इलाके घूमे और 80 के दशक में शिवसेना का विस्तार करने में मदद की। उनके इसी काम से खुश होकर शिवसेना ने उन्हें इनाम स्वरूप साल 1995 में उस्मानाबाद से टिकट दिया और वो जीत गए। उसके बाद 1999 में हुए चुनाव में वो हार गए। 2004 में वो फिर चुने गए।

6000 वोट से हार गए

हालांकि 2009 में वो 6,000 वोट से हार गए। रवींद्र ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 2 लाख वोट से जीते। रवींद्र का उन 11 शिवसेना सांसदों में भी शामिल है जिन्होंने कथित तौर पर एक मुस्लिम को रमजान का रोजा तोड़ने पर मजबूर किया था।

ये भी पढ़ें: अरुण जेटली ने दिए संकेत-किसानों का कर्ज नहीं किया जाएगा माफ, यूपी सरकार को खुद करना होगा इंतजाम

English summary
Profile of shiv sena mp RAVINDRA Gaikwad who beat air india officer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X