क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडो-पाक साइबर वॉर: एक दर्जन से ज्यादा वेबसाइट हुए थे हैक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जब सरहद पर भारत-पाक सेना गोलियों से जूझ रहे थे तो दोनों देशों के अंदर भी एक युद्ध चल रहा था। यह कोई गोलियों वाला युद्ध नहीं था, बल्कि यहां चल रहा था 'साइबर वॉर'। जी हां, साइबर स्पेस जंग में लोगों का हथियार बना है हैकिंग और ट्विटर ट्रेंड।

website

एक दूसरे की साइट हैक कर अपने मैसेज छोड़ने के साथ ही दोनों देशों के साइबर वॉरियर सोशल मीडिया पर भी जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। एक दूसरे के खिलाफ हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं और जमकर आलोचना कर रहे हैं।

वहीं, हैकिंग की शुरूआत भारत की तरफ से की गई जब बुधवार को इंडियन हैकर्स 'ब्लैक ड्रैगन' ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की ऑफिशल वेबसाइट हैक कर उसमें तिरंगा लगा दिया। जिसके जवाब में गुरुवार को पाकिस्तानी हैकर्स ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की वेबसाइट हैक कर वहां अपना संदेश छोड़ा। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का मजाक बनाया है। साथ ही भारत को चेतावनी भी दी है। साइट हैक कर इसमें फ्री कश्मीर का नारा बुलंद किया गया है।

वहीं, इसके बाद जैसे साइट हैकिंग ट्रेंड की शुरूआत हो गई। पाकिस्तान के जवाब में भारत के हैकर्स ने फिर कैद-ए-आजम पब्लिक कॉलेज की साइट (http://qpc.edu.pk/), पाकिस्तान इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी लिमिटेड (www.pepco.gov.pk) और नेशनल मैनपॉवर ब्यूरो (www.nmb.com.pk) की वेबसाइट एक के बाद एक हैक कर ली। जिसके बाद पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठा और उसने भारतीय सिंगर सोनू निगम के ऑफिसियल वेबसाइट की 'एबाउट मी' पेज और teammodi.in को हैक कर लिया। इसके साथ ही दो पंजाब न्यूज वेबसाइट हैक होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई।

साइबर सिक्यूरिटी कंसलटेंट रक्षित टंडन का कहना है कि ये सभी हैकर्स भारत और पाकिस्तान से होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन इस बात कोई पुष्टि नहीं की जा सकती। लिहाजा, इनके स्थानों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। बहरहाल, सीमा में शांति के साथ इस साइबर वॉर भी फिलहाल लगाम लग गया है।

English summary
Even as gunfire continues to be traded across the Indo-Pak border, a full-blown hacking and defacement war has erupted in cyberspace.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X