क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'सरकार कब तक अंधी-बहरी होने का नाटक करती रहेगी? राहुल गांधी का त्रिपुरा हिंसा पर BJP पर हमला

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को उत्तरी त्रिपुरा में मस्जिदों और मुस्लिम इलाकों पर कथित हमलों को लेकर बीजेपी सरकार की आलोचना की है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार 'नाटक' कर रही है कि पूर्वोत्तर राज्य में कोई परेशानी नहीं है। जानकारी के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से उत्तरी त्रिपुरा के धर्मनगर में एक रैली निकालने के बाद मस्जिद में कथित रूप से तोड़फोड़ की गई थी। फिलहाल धर्मनगर में धारा 144 लागू हैं।

Rahul Gandhi tweet

वहीं कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने त्रिपुरा मस्जिद में तोड़फोड़ के मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि त्रिपुरा में हमारे मुसलमान भाइयों पर क्रूरता हो रही है। हिंदू के नाम पर नफरत व हिंसा करने वाले हिंदू नहीं, ढोंगी हैं। सरकार कब तक अंधी-बहरी होने का नाटक करती रहेगी?

इधर, त्रिपुरा के जिले धर्मनगर के एसडीएम ने बतााय कि प्रशासन ने शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू की गई है, जिसके बाद अब एक जगह पर चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लग गई है। बता दें कि विहिप बांग्लादेश में दुर्गा पूजा स्थलों और मंदिरों में तोड़फोड़ का विरोध कर रही थी। विहिप की रैली के दौरान उत्तरी त्रिपुरा के चमटीला क्षेत्र में एक मस्जिद में कथित रूप से तोड़फोड़ करने और कई दुकानों में आग लगाने की घटना सामने आई थी।

त्रिपुरा: विहिप की रैली के दौरान मस्जिद में तोड़फोड़ के बाद धर्मनगर में धारा 144 लागूत्रिपुरा: विहिप की रैली के दौरान मस्जिद में तोड़फोड़ के बाद धर्मनगर में धारा 144 लागू

वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया। पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनोद सोनकर ने कहा कि समिति में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल हैं। हालांकि, भाजपा ने राजनीतिक लाभ के लिए हिंसा भड़काने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को जिम्मेदार ठहराया है।

English summary
Congress Rahul Gandhi tweet on Tripura violence slams bjp government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X